पूजा कॉलोनी लोनी में हमारा सौभाग्य ट्रस्ट द्वारा चलाएं जा रहे सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं का मनोबल बढ़ाने,और हमारा सौभाग्य ट्रस्ट को सिलाई मशीन डोनेट करने का कार्यकर्म आयोजन किया गयाI
जिसमे नई दिशाएं एन.जी.ओ. और डब्लू.बी.टी.आर.WBTR ह्यूमिनिटी क्लब की अध्यक्ष मुख्य अतिथि नीरू सहगल जी, डब्लू.बी.टी.आर. प्रोजेक्ट मैनेजर गगन खन्ना जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा कर, हमारा सौभाग्य टीम में नई ऊर्जा का संचारित करने का काम किया।
हमारा सौभाग्य ट्रस्ट को नई दिशाएं संस्था और डब्लू.बी.टी.आर. ह्यूमिनिटी क्लब की तरफ़ से सिलाई मशीन डोनेट की गई।ताकि लड़किया आत्मनिर्भर बन सके और एक स शक्त समाज का निर्माण कर सके. ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहा सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का पहला बेच लगभग पूरा होने को हैI
इस मौके पर सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही लड़कियों ने अपने द्वारा बनाई गई ड्रेस मुख्य अतिथि नीरू सहगल जी को दिखाई जिसमे सबसे शानदार ड्रेस बनाने वाली छात्राओं को ट्राफी और सभी को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया।
ऐसे लड़कियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का जज़्बा पैदा होता हैI
हमारा सौभाग्य ट्रस्ट के अध्यक्ष इरफ़ान अंसारी की दूरदर्शी सोच,विज़न और मिशन के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए ज़ारा तबस्सुम सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की संचालिका जीतोड़ मेहनत कर रही है, अनीशा बक्शी (निधि बक्शी) जी की तरफ से लड़कियों के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई, निधि बक्शी हमारे लिए हमेशा हमसे एक कदम आगे खड़ी मिलती हैI
हमारा सौभाग्य ट्रस्ट की समस्त टीम ने नई दिशाएं संस्था और डब्लू.बी.टी.आर. ह्यूमिनिटी क्लब का शुक्रिया अदा कियाI
इस खास मोके पर डॉ विनोद कत्याल,शहज़ाद इलाही ओखला,तफ़्सीरा अंसारी,नौशाद मंसूरी,अर्शी अंसारी,नूर आलम,मास्टर माहीन, मास्टर जोहान,गुंजन,टीना, और छात्राओं के गार्जियंस मौजूद रहे मौजूद रहे। सिलाई मशीनें देने में मुख्य सहयोग रहा भावना मालिक का,मुक्त नंदा का ,विपुल सूता और रोहिणी वाधवा का ।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.