लोभ लालच का चक्रव्यूह और वोटर का ईमान
वोटरों को याद रखना चाहिए कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए स्वच्छ राजनीति और चरित्रवान नेता जरूरी हैं पैसा या कोई साजो सामान नही
उत्तरप्रदेश में निकाय चुनाव हो रहें हैं और कुछ जिलों में तो कल मतदान भी होने हैं लेकिन वोटरों को लुभाने के लिए कुछ प्रत्याशी तो किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं!वोटरों को याद रखना चाहिए कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए स्वच्छ राजनीति और चरित्रवान नेता जरूरी हैं पैसा या कोई साजो सामान नही!भारत जैसे देश में इसकी आवश्यकता और बढ़ जाती है लेकिन देखने में आता है कि चुनाव सुधारों की कोशिश के बावजूद उसमें निरंतर गिरावट जारी है!चुनाव चाहे नगर निकाय के या लोकसभा या विधानसभाओं के राजनीतिक दल अपनी करनी से बाज नहीं आते! मतदाताओं को रिझाने के लिए जरूरी चीजों का परिवहन बड़ी संख्या में होता है! आचार संहिता को धता बताकर जिस प्रकार की हेराफेरी होती है वह लोकतंत्र को बाधित करने का प्रयास है! उत्तरप्रदेश में निकाय चुनाव के दौरान कई जिलों में करोड़ो की अवैध और संपत्ति जब्त की गई है इसमें करोड़ों नगद अन्य सामान और नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं! चुनावों में नगदी और शराब दो चीज महत्त्वपूर्ण मान ली जाती है जो मतदाताओं का मानस बदलने का काम करती है!कानून को सख्ती के साथ हेराफेरी करने वाले रसूखदारों पर कार्रवाई करनी चाहिए! राजनीतिक दबाव में कठोर दंड प्रणाली के निष्प्रभावी रहने से ही इस तरह की घटनाओं में वृद्धि हो रही है!अगर आपको लोगों की सच्ची सेवा करना ही है तो उस सेवा के जरिए सत्ता में आइये आपका स्वागत है लोभ लालच के चक्रव्यूह में भोली जनता को फंसाकर आखिर आप अपने सिवाय किसका भला कर रहे हैं?
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.