
एल एन एस क्लब नजीबाबाद की वार्षिक अवॉर्ड सेरेमनी इंदिरापुरम गाजियाबाद में आयोजित हुई जिसमें लायन गवर्नर रजनीश गोयल जी डीसीपी निधि वर्मा जी व अन्य डिस्टिक के पदाधिकारीगण द्वारा lns clubs district 321 C1 के 18 क्लबों को बुलाकर उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ।
सभा में उपस्थित डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लबों द्वारा बैनर प्रस्तुति दी गई ।एनएस क्लब नजीबाबाद द्वारा बैनर प्रस्तुति दी गई जिसमें पोस्टर द्वारा पेड़ लगाओ धरती बचाओ, जल बचाओ धरती बचाओ, जल है तो जीवन है, “करेंगे संग प्रदूषण से जंग “प्लास्टिक हटाओ धरती बचाओ जैसे पोस्टर के साथ बैनर प्रस्तुति की गई।
लायंस क्लब नजीबाबाद की अध्यक्ष पूनम अग्रवाल को अहिल्याबाई होलकर” सात सितारा” अध्यक्ष अवार्ड से सम्मानित किया गया ।सरोजिनी नायडू “पांच सितारा” सचिव अवॉर्ड्स चारू गुप्ता ,गार्गी “पांच सितारा “कोषाध्यक्ष अवार्ड एलएनएस गीतिका अग्रवाल को देकर सम्मानित किया गया। एल एन एस क्लब नजीबाबाद को इस वर्ष के सभी स्थाई प्रोजेक्ट करने के लिए एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट दिया गया।
साथ ही दो प्रोजेक्ट्स हेल्थ एंड फिटनेस प्रोजेक्ट और ऑनरिंग सीनियर सिटीजन प्रोजेक्ट को बेस्ट प्रोजेक्ट अवार्ड भी प्राप्त हुआ।
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ज्योति अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट मेंटोर शेफाली गुप्ता और जॉन चेयर पर्सन रिशु अग्रवाल को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
हिंदी दिवस पर आयोजित डिस्ट्रिक्ट हिंदी लेखन प्रतियोगिता में एलएनएस निशा गहलोत को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ और उन्हें भी ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया। एल एन एस क्लब नजीबाबाद इसी तरह से आगे भी समाज सेवा के कार्य करता रहेगा ऐसा प्रण सभी सदस्यों द्वारा लिया गया।


PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.