

बढ़ापुर: गुरुवार को होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारियां पूर्ण होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज उपजिलाधिकारी नगीना शैलेंद्र कुमार व सीओ नगीना संग्राम सिंह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कसी हुई है जिसका जीता जागता उदाहरण बुधवार को देर शाम उस समय देखने को मिला जब मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों के पहुंचने के बाद सारी तैयारियां पूर्ण होने के साथ ही प्रशासनिक आमला तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंच गया। बुधवार को देर शाम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज सीओ नगीना संग्राम सिंह उप जिलाधिकारी नगीना शैलेंद्र कुमार अपने लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंच गए साथ ही मतदान केंद्रों पर नजर आने वाली कई कमियों को दूर करने के लिए पंचायत प्रशासन सहित पोलिंग पार्टियों को निष्पक्ष चुनाव कराने की हिदायत दी। इस अवसर पर थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर लेखपाल अरुण काम्बोज,विपुल शर्मा,सचिन कुमार पंचायत कर्मचारी हरीश कुमार,योगेश कुमार,आदि मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.