नजीबाबाद….बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महात्मा बुद्ध के विचारों को अपनाने का आह्वान किया गया।
कोतवाली रोड सिद्धबली बिहार कॉलोनी नजीबाबाद में सहायक प्रोफेसर धनीराम के निवास स्थान पर बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तेज पाल सिंह बौद्ध ने की , तथागत भगवान गौतम बुद्ध के श्री चरणों में तेज पाल सिंह बौद्ध तथा शेर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने महात्मा गौतम बुद्ध के शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया , करुणा के सागर , आडंबर का विरोध करने वाले मानव धर्म का बढ़ावा देने वाले , सद्भाव की बात करने वाले महात्मा गौतम बुद्ध जी के विचारों को आत्मसात करने के लिए आह्वान किया गया , और बताया गया बौद्ध धर्म सभी को समान मानता है ,अहिंसा का मार्ग दिखाता है , किसी भी प्रकार की ऊंच-नीच भेदभाव को नहीं मानता । गौतम बुद्ध जी ने उपदेश में कहा था ‘अप दीपो भव:’ अर्थात ” अपना दीपक स्वयं बनो ” इस अवसर पर प्रताप सिंह, प्रीतम सिंह, तेजपाल सिंह बौद्ध ,डॉ जितेंद्र कुमार , चंद्रमोहन सिहं ,शेर सिंह, सुनीता आर्य, पूर्वा , वृंदा ,और मलखान सिंह एस. डी .ओ. रहे ।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.