इसी का नाम ज़िन्दगी संस्था द्वारा रविवार 7 मई , रविवार गोमती नगर स्थित उर्दू एकेडमी मे डानस मॉम डानस और किड्स मॉम वाक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन संस्था की अध्यक्ष कविता शुक्ला ने किया । कार्यक्रम में 80 से अधिक महिलाओं और बच्चों ने प्रतिभाग लिया सभी महिलाओं ने अपने पसंदीदा गानों पर जमकर नरतय किया वहीं बच्चों ने माताओं के साथ रैम्प वाक् किया । कार्यक्रम दो चरणों में सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम में पंडित अनुज मिस्रा और नेहा सिंह मिस्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम संचालन सत्यम सुमन ऋिवासतव, निधि ऋिवासतव और निश्छल शुक्ला ने किया । संचिता ने मेरे ढोलना सुन , सीमा ने हवाई , वैशाली ने घूमर, रजनी ने ये मेरा दिल प्यार का , रितू मिस्रा ने रात का शामा, नितू ने हैलन के गाने पर ज़ोर दार नरतय किया बही बच्चों ने माताओं के लिए गाना गाकर , मनमोहक बातों से सबका दिल जीत लिया ।कार्यक्रम में सोशल मीडिया मैक्स लाइक विनर पूजा गोरोवर रही, वहीं सोशल मीडिया मैक्स शैयर का ख़िताब अनु पांडेय निगम ने जीता ।बही मॉम किड जोड़ी २०२३ से सरला और यस ने जीता,कार्यक्रम में सभी महिलाओं को मनमोहक उपहार देकर और बच्चों को उनके पसंदीदा गिफ़्ट दिए गए । विदा किया गया । कार्यक्रम का कार्यभार कविता शुक्ला, अनिता शर्मा, सचिन शुक्ला, शालिनी ऋिवासतव, शिल्पा सिंह, दिव्या शुक्ला, शिवम शुक्ला, अनुक्रिति गोविंद शर्मा , साथ ही संस्था के सभी सदस्यों ने मिल-जुलकर सँभाला।
विनर डांस मॉम डांस Neetu Pathak
रनरअप Rekha Joshi
फ़र्स्ट रनरअप Sanchita
आयोजक : कविता शुक्ला 8840462865
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.