Breaking News
Home / Latest News / सुंदर समाज बनाने की जिम्मेवारी शिक्षकों पर

सुंदर समाज बनाने की जिम्मेवारी शिक्षकों पर


स्वार्थ की भावना से ग्रसित कुछ अध्यापक और शिष्य अपने आदर्श को भूल जाते
समाज में शिक्षकों की भूमिका कल भी अहम थी और आज भी है!कहते हैं कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है शिक्षित मनुष्य ही सुंदर समाज की रचना करते हैं और यह सुंदर समाज बनाने की जिम्मेवारी शिक्षकों पर है लेकिन बच्चो को भी अपने शिक्षकों के बताए गए मार्गनिर्दशन में रहकर पढ़ना चाहिए और उनको सम्मान देना चाहिए!आज कल स्कूल कालेज आए दिन बढ़ रहे!आंकड़ों में डिग्रीधारियों की संख्या रोज बढ़ रही!लेकिन शिक्षा के इस विस्तार का जो असर समाज पर दिखना चाहिए था वह सही मायने में दिख नहीं रहा! आखिर ऐसा क्यों है? इसके लिए शिक्षा विद्यार्थी और समाज के को गौर करना जरूरी होगा!विद्या के समान आंख नहीं विद्या के बिना मनुष्य लाचार हैं शिक्षा अज्ञानता के अंधकार को नाश करती है! ज्ञान ज्योति फैला कर सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है!इस तरह शिक्षा मनुष्य के जीवन में एक मशाल बनकर आती है! इस मशाल की रोशनी में मनुष्य अपना भला-बुरा समझ सकता है!पुस्तकों के माध्यम से और दूसरों के अनुभव और ज्ञान को प्राप्त कर मनुष्य अपनी कल्पना को साकार कर सकता है!शिक्षा काल में हमेशा रचनात्मक क्रियाकलापों में उनका व्यस्त रहना भी आवश्यक है! लेकिन आज देखने को मिल रहा कि किताबी अध्ययन के अतिरिक्त विद्यार्थियों की किसी प्रकार की न तो रचनात्मक व्यस्तता है और न उसके बारे में उन्हें सम्यक दिशानिर्देश ही मिल रहा है! विद्यार्थियों को इस स्थिति से उबार कर उन्हें अपेक्षित भूमिका के निर्वहन के लायक बनाने का दायित्व शिक्षकों का है व ही मार्गदर्शक होते हैं भविष्य की नींव डालते हैं!विडंबना है कि आज सर्वत्र नैतिक पतन होता दिख रहा है! स्वार्थ की भावना से ग्रसित अध्यापक और शिष्य अपने आदर्श को भूल चुके हैं! सामाजिक जीवन में तरह-तरह के अपराधों का अनायास घटित होना आम बात है! समाज और देश को पटरी पर लाने के लिए आज शिक्षा विद्यार्थी और अध्यापकों के रिश्ते को सुधारना आज की पहली जरूरत है!शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है ताकि विद्यार्थी अनुशासित और विवेकशील बन सकें!ऐसे ही विद्यार्थी समाज और देश को सही विकास की ओर ले जाने में भागीदारी निभा सकते हैं।

PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www.youtube.com/channel/UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A  PLZ Subscribe

About Rihan Ansari

Check Also

ग्लैम्रस फेस ऑफ़ इंडिया बनी नित्या उपाध्याय और मिसेज खुशी सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें ग्लैम्रस फेस ऑफ़ इंडिया बनी नित्या उपाध्याय और मिसेज खुशी सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow