नजीबाबाद में 290 परीवारों ने एक साथ देखी द केरला स्टोरी फिल्म
भारत माता वंदे मातरम जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा हॉल का प्रांगण
भाजपा नेता सुधीर भुईयार के नेतृत्व में हुआ संयुक्त कार्यक्रम
हॉल प्रांगण में नहीं मिली लोगों को पैर रखने की जगह
फर्श पर बैठकर लोगों को देखनी पड़ी पिक्चर
पुलिस प्रशासन रहा इस कार्यक्रम को लेकर मुस्तैद
नजीबाबाद में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुधीर भुईयार के नेतृत्व में द केरला स्टोरी फिल्म देखने के कार्यक्रम का आयोजन
किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नजीबाबाद खंड संघचालक श्री विपिन महिंद्रा ने की कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता रणवीर सिंह निराला रहे पिक्चर का शो शुरू होने से पहले थिएटर के अंदर रखे हुए भारत मां के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए व उसके ऊपरांत स्वयंसेवक मोहित जी के द्वारा बहुत ही उत्साहवर्धन करने वाला गण गीत गाया गया
रामपुर तदुपरांत कुछ बच्चों के द्वारा वंदेमातरम राष्ट्रिय गीत प्रस्तुत किया व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाह श्री गगन ने मंच परिचय कराया सामाजिक समरसता सद्भाव गतिविधि के प्रांत संयोजक सुनील जी प्रेरक पार्थ बौद्धिक के बाद फिल्म को चालू कर दिया गया इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका भाजपा नेता श्री सुधीर भुईयार सहित रणवीर सिंह निराला गायत्री निराला चौधरी मलखान सिंह जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल राजीव गुप्ता कमल सैनी मोनिका यादव ऋषि पाल सिंह करुण पाल हितेंद्र सिंह कोमल हल्दिया दीपक बाल्मीकि हरिओम जाटव की रही व इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आर एस एस के श्री सुनील ने थिएटर में आए हुए सभी परिवारों से निवेदन किया आप इस फिल्म को ध्यान पूर्वक देखिए और इस फिल्म के अंदर दिखाए गए दृश्य को मध्य नजर रखते हुए देश की युवा पीढ़ी जिस तरह आतंकवादी संगठनों के द्वारा गुमराह होकर उनका शिकार हो रही है उनका बचाव कैसे करें इस फिल्म को देखकर अपने दिमाग से मंथन करें एवं अपने और परिवारों को इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा देखने के लिए जागरूक करें यह कहकर श्री सुनील ने इस थिएटर में आए सभी परिवारों का स्वागत किया इस कार्यक्रम में शहर बड़े नेता तरुण राजपूत राजन टंडन गोल्डी राजीव अग्रवाल व तमाम हिंदू संगठनों सहित शहर जानी मानी हस्तियो के परिवार उपस्थित रहे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.