Home / Latest News / फ़िल्म अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर की 2021 मै आने वाली हिंदी फिल्मे व वेब सिरीज़

फ़िल्म अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर की 2021 मै आने वाली हिंदी फिल्मे व वेब सिरीज़


प्रतिष्ठा ठाकुर ने की आने वाली हिन्दी फिल्म पेशन ऑफ खजाना है जिसके प्रोड्यूसर ओम त्रिपाठी है वा डाइरेक्टर शैलेश लाल है इस फ़िल्म प्रतिष्ठा ठाकुर ने लीड रोल किया है ओर हीरो के रोल मै फ़िल्म अभिनेता ओम त्रिपाठी है. अपको बता दे इस फ़िल्म मै अनुपम खेर के भाई राजू खेर ने बहुत अच्छी भूमिका निभायी है फ़िल्म की शूटिंग इंदौर, कश्मीर,नेपाल व गोवा मै हुई है आपको बता दें इस फ़िल्म मै म्यूजिक का विशेष ध्यान दिया गया है जिसमे बॉलीवुड के जाने माने सिंगरो  ने आवाज दी है इसके अलावा प्रतिष्ठा की एक ओर फ़िल्म है गेम ऑफ घोस्ट जिसमे प्रतिष्ठा ने को- प्रोड्यूसर का वर्क किया है व उनकी वेब सिरीज़ कर्मा डेस्टिनी ऑफ़ लाइफ है उसमे प्रतिष्ठा ने लीड रोल किया है ओर उनके अपोजिट रवि मान है जिन्होंने काफ़ी फ़िल्म की है उनकी एक फ़िल्म पगले आज़म 2020 मै  t-सिरीज़ पे रिलीस हुई थी प्रतिष्ठा ने कर्मा वेब सिरीज़ है
जिसके प्रोड्यूसर सत्येन्द्र कुशवाह व डाइरेक्टर अतुल सुमन सोनी है  कर्मा की शूटिंग ग्वालियर, मुंबई व गुजरात मै हुई है इसमे  अभिनेत्री वैष्णवी मेकडोनाल्ड जिन्होंने शक्तिमान मै गीता विश्वास का किरदारों निभाया व बहुत से सीरियल ओर मूवी की है ओर   अभिनेता मनोज बक्शी जिन्होंने बजरंग भाईजान ओर बहुत सी मूवी की है वा मुश्ताक खान जिनकी मूवी वेलकम, सैंडविच आदि मूवी की है ये सब आपको कर्मा वेब सिरीज़ मै देखने को मिलेगे प्रतिष्ठा ने इन लोगो के साथ वर्क किया है
आपको बता दें कि प्रतिष्ठा एक्टिंग मै आने से पहले मॉडल थी मॉडलिंग लाइन मै भी बहुत अच्छा कैरियर बनाया था प्रतिष्ठा ने 17 साल की उम्र मै 2019 से मॉडलिंग लाइन मै आई उन्होने इसमे कैरियर बनाया मिस फर्रुखाबाद 2019, मिस गोरखपुर 2019, मिस लखनऊ सिटी टॉप मॉडल 2019, मिस उत्तर प्रदेश 2019, मिस टीन इंडिया 2020, मिस वर्ल्ड वाइड दिवा अवार्ड 2021 व मिस स्टार ऑफ यूथ इंडियन आर्मी 2021 रेह चुकी है
प्रतिष्ठा फर्रुखाबाद ज़िले के एक छोटे से गांव मुरहास कन्हैया से है उन्होने कहा कि जब मैंने पहली बार मॉडलिंग स्टार्ट की थी मेरे घर वाले बिल्कुल सपोर्ट नहीं करते थे पर जब धीरे धीरे उस चीज़ मै जीत हासिल हुई तब घरवालों ने सपोर्ट करना चालू किया पर ओर लोगो को तब भी सुननी पड़ती थी पर मैंने हार नहीं मानी कोई जगह छोटी या बड़ी नहीं होती आपकी सोच बड़ी होनी चाहिए ओर जो करना है आपको उसपे फोकस करना चाहिए लोग क्या बोलते है उनके ध्यान ना दे इन्सान में अगर कुछ करने की लगन है तो कितनी भी मुस्किल आ जाए वो चीज़ ज़रूर करेगा प्रतिष्ठा ठाकुर ने कहा की अगर आपका बच्चा कुछ करना चाहे तो उसको ज़रूर सपोर्ट करे हर पैरेंट्स को अपने बच्चों को सपोर्ट करना चाहिए वा हर बच्चों को अपने पैरेंट्स को सपोर्ट करना चाहिए (RIHAN ANSARI 9927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

Students Conducted Research on ‘exploring cultural identity through national holidays’ with Jeannie Rapstad ma’am

🔊 पोस्ट को सुनें Students Conducted Research on ‘exploring cultural identity through national holidays’ with …

Leave a Reply

Your email address will not be published.