

मुम्बई/गाजियाबाद: लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2023 शांति सिंह को मिला। अवार्ड फंक्शन के शो मैन का खिताब पाने वाले डॉ कृष्णा चौहान ने 4 मई 2023 को अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘चौथे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2023’ का भव्य आयोजन मुम्बई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में सफलतापूर्वक किया। लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड 2023 देकर शांति सिंह को सम्मानित किया गया शहीद रजा हसन खान मेवाती के बलिदान दिवस पर कैबिनेट मंत्री द्वारा शांति सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया शांति सिंह शादी से पहले भी बहुत लोगो की मदद करती थी फिर शादी के बाद इन्हे मौका मिला और एक काम की अपने सोसाइटी घर गोविंदपुरम गाजियाबाद से पहल शुरू की सोसाइटी की कोई हाउसकीपिंग आई और कहा की मेडम घर में राशन नहीं है उनको सामान दे दिया किसी नौकरानी की लड़की की शादी करवा दिया ऐसे कई काम शांति सिंह ने किए सर्दी में गरीबो को कांबले बांटती है फिर कोरोना कल में शांति सिंह के पास जो भी आया उन्हें राशन और उनकी ज़रूरत का सामान सबको दिया अभी भी शांति सिंह के पास जो भी मदद के लिए आता है किसी को वापस नहीं भेजती है सभी की मददत करती रहती है शांति सिंह ने लोगो की मदद की और काफी गरीब बेहसरा की मददत करती रहती है शांति सिंह का सपना है की गरीबों की बस्तियों में मदद करें और गरीब लोग व लड़कियां को सहयोग करके उनका कैरियर बनाना चाहती हैं शांति सिंह को गरीबो की मदद कर के खुशी व दिल को सुकून मिलता है समाज के बिना रहना कठिन है माता-पिता, भाई-बहन, आस-पड़ोस के लोगों को मिलाकर ही समाज की रचना होती है समाज के बिना मानव का पूर्ण रूप से विकास होना असम्भव है समाज की सेवा करना कर्त व्य है समाज सेवकों का कर्तव्य है कि सच्चे दिल से समाज की से वा करें सच्चे हृदय से की गयी समाज सेवा ही इस देश व इस पूरे संसार का कल्याण कर सकती है । सामाजिक कार्यो को देख़ते हुए एक बार फिर शांति सिंह को डॉ कृष्णा चौहान के जन्मदिन पर चौथे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2023 देकर सम्मानित किया गया है



PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.