अभिनव अग्रवाल की रिपोर्ट
किरतपुर। वाणी अखिल भारतीय हिंदी संस्थान के तत्वाधान मे मातृ दिवस के उपलक्ष में काव्य संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें रजनी कालरा मुख्य अतिथि, उमा वाष्णेय विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रही। मातृ दिवस के उपलक्ष में वयोवृद्ध महिलाओं दयावती चौहान, प्रेम लता अग्रवाल, सुशीला चौहान को सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा संस्था की ऊर्जावान सदस्या डाo वर्षा अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। काव्य गोष्ठी में संस्था की सदस्य डॉक्टर वर्षा अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, सुजाता अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, मंजु मित्तल, मीरा मित्तल, डॉ सारंगा देश असीम, पूनम चौहान, शिखा गुप्ता ने मांँ पर भावपूर्ण रचना सुनाकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथि सदस्य चंद्रकला भागीरथी, कविता नामदेव, नीमा शर्मा, मंजू गुप्ता ने अपनी – अपनी रचनाओं से कार्यक्रम में समाँ बांध दिया। मुख्य अतिथि रजनी कालरा व विशिष्ट अतिथि उमा वार्ष्णेय ने कहा मां को परिभाषित करें ऐसे शब्द हमारे पास नहीं है। संस्था की अध्यक्षा रश्मि अग्रवाल ने कहा कोई चुका ना पाया अब तक, कोई चुका ना पाएगा, लाख जन्म वारे माँ का ऋण ना उतारा जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महिला जिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल ने कहा मां ही जननी, मां ही गुरु… मां इस धरती की भगवान। भगवान का दूसरा रूप है मां। आयोजनकर्ता अर्चना चौहान ,अंजलि गोयल, दामिनी कालरा कार्यक्रम में आए सभी महानुभावों का धन्यवाद किया। गणमान्य व्यक्ति के रूप में उजमा परवेज, रमा चौधरी, राखी अग्रवाल, अनीता चौहान, प्रीति अग्रवाल, लक्ष्मी चौहान, मीना, वीना आदि उपस्थित रही।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.