
नजीबाबाद भाजपा के वार्ड नंबर 18 के सभासद प्रत्याशी राजीव टंडन गोल्डी के नजीबाबाद के अंदर दूसरी बार की जीत हासिल दूसरी बार बने सभासद राजीव टंडन गोल्डी को भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य गिरीश वर्मा ने जितने की बधाई दी राजीव की क्षेत्र में कार्यशैली को अच्छा देखते हुए लोगों ने अपना प्यार दिया जनता ने भरपूर मत देकर राजीव टंडन गोल्डी को जिताया नगर निकाय चुनाव की मतगणना होने के बाद जैसे ही वार्ड व उनके समर्थकों को पता चला कि राजीव टंडन गोल्डी विजय हो गए हैं तभी से उनके वार्ड में ढोल नगाड़े की गूंज उठनी शुरू हो गई वार्ड के निवासी गण व उनके समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर फूल माला ढोल नगाड़े लेकर पहुंच गए जैसे ही वह अपना सर्टिफिकेट लेकर बाहर निकले लोगों ने जमकर बधाई दी और फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए उनके निवास पर ढोल नगाड़े के साथ पहुंचे श्री टंडन ने क्षेत्र की जनता का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया मैंने जैसे पूर्व में 5 साल आप लोगों की सेवा की है आने वाले 5 साल भी मैं आप लोगों की उससे कई गुना बढ़कर सेवा करूंगा और क्षेत्र में किसी भी समस्या को पैदा ही नहीं होने दूंगा नगर पालिका से संबंधित जो भी समस्या होगी तत्काल प्रभाव से समस्या का समाधान कर आऊंगा
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.