

मातृ दिवस के पावन अवसर पर जयपुर, राजस्थान की अनुकरणीय व सराहनीय उद्देश्य से संचालित
प्रथम_कदम_फ़ाउण्डेशन_ की ओर से #संगीतमय_शाम_माँ_के_नाम_ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के संचालक व संरक्षक Dr. Piyush Shah Ji और Smt. Kavita Panjwani Ji के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक, साहित्यिक व कलात्मक परिवेश की महान् विभुतियाँ आमन्त्रित रही ।
इस भव्य आयोजन में #मातृत्व_भाव_ की महिमा, पराकाष्ठा और महिलाओं के ममतामयी अस्तित्व को बुनियादी रूप से उजागर किया । संगीत क्षेत्र के महारथियों ने माँ के किरदार की विशेषताओं और सार्थक भूमिका को मार्मिकता, संगीतमयी लयात्मक रूप से “सा रे गा म प ध नि सा” की सरगम की सहायता से गायन रूप में प्रस्तुत किया ।
इस कार्यक्रम में

PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.