नागपुर के सभी सिंधी समाज वासियों के लिए बेहद ही खुशी और गौरव की बात हैं – कि सिंधी संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु ‘‘वाईसर ई गुम’’, ‘‘ट्रपड़ टेशन ते’’ की अपार सफलता के बाद अब रेमोलो इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित सिंधी फिल्म ‘‘खट्टो मिठो‘‘ 12 मई को देश के विभिन्न शहरों में रिलीज हो चुकी हैं।
यह फिल्म रोमांच, रोमांस व हास्य से परिपूर्ण है। फिल्म के निर्माता निर्देशक नागपुर के मोहन सचदेव जी हैं जो इसके पहले भी कई सिंधी, हिंदी एवं मराठी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। फिल्म के सह निर्माता बिहारी कंधारी और रमेश साहनी हैं। फिल्म के संवाद किशोर लालवानी ने लिखे हैं।
इस फिल्म में मुंबई, अहमदाबाद तथा नागपुर के कलाकारों ने काम किया है जिनमें प्रमुख हैं जीतू वजीरानी, जय हीरो, तराना भाटिया, डा. मीरा जारानी, प्रियंका वज़ीरानी, किशोर लालवानी, परमानंद कुकरेजा, लक्ष्मण थावाणी।
मैं अपने परिवार के साथ यह फिल्म enjoy कर आई , फ़िल्म बहोत शानदार है काफी समय के बाद इतनी बढ़िया सिंधी फिल्म देख कर दिल खुश हो गया। हर सिंधी ने यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए, आप सब अपने परिवार और दोस्तों के साथ यह फिल्म देखने जरूर जाए । आप सबको यह फिल्म बहुत पसंद आयगी
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.