बढ़ापुर: थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित युवती के घर संप्रदाय के युवक द्वारा भगा ले जाने के मामले में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने थाना बढ़ापुर पहुंचकर युवती को बरामद करने पर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए थाने का घेराव किया साथ ही तीन दिनों के भीतर यदि युवती बरामद नही हुई तो महापंचायत की जाएगी।
थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते करीब तीन दिन पहले गांव निवासी एक गैर सम्प्रदाय का युवक गांव निवासी एक दलित युवती को प्रेमजाल में फंसा कर भगा ले गया। जिसके बाद से परिजन लगातार थाना बढ़ापुर का चक्कर काट रहे हैं। जिसके चलते हुए रविवार को देर शाम युवती के परिजन युवती की बरामदगी की मांग को लेकर थाना बढ़ापुर पहुँचे थे। जहां पर हिन्दू संगठनों द्वारा युवती के परिजनों का साथ देने का वादा किया गया था। जिसके चलते हुए मंगलवार को हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अंशुल आर्य के नेतृत्व में संगठन अन्य पदाधिकारियों के साथ दर्जनों ग्रामीण थाना बढ़ापुर पहुच गये औऱ नारेबाजी करने लगे साथ ही युवती को बरामद करने व युवक व उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग करने लगे। थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर द्वारा हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को समझा कर शांत किया गया साथ युवती को बरामद करने के लिये तीन दिन का समय मांगा गया। ज़िस पर हिन्दू जागरण मंच का पदाधिकारियों ने युवती के परिजनों व ग्रामीणों को सहमत किया ओर बढ़ापुर पुलिस को तीन दिन का समय दिया गया साथ ही हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों द्वारा बढ़ापुर पुलिस को खुली चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि तीन दिनो के भीतर युवती की बरामदगी नही हो पाई तो चौथे दिन हिन्दू जागरण मंच महापंचायत करेगा साथ थाना बढ़ापुर के सामने रोड जाम किया जाएगा। जिसके लिये बढ़ापुर पुलिस जिम्मेदार होगी। थाना बढ़ापुर का घेराव करने वालों में हिन्दू जागरण मंच के जिला महिला सुरक्षा प्रमुख सुमित मण्डियाना, खण्ड संयोजक शेखर पाल,नगर संयोजक प्रशांत राजपूत,वाशु बाल्मीकि,अनुज चौधरी,आशुतोष शर्मा,मनोज कुमार,विजय सिंह,लल्लू सिंह,रवि आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.