
सहानपुर नगर पंचायत मोहल्ला सानियान से सभासद रुखसाना उर्फ सोनी ने वार्ड की जनता को सरकारी योजनाएं 5 साल तक फ्री देना का वादा किया सभासद रुखसाना उर्फ सोनी ने जनता से कहा कि अपने वार्ड में पेन कार्ड फ्री, ई- श्रम कार्ड फ्री, आयुष्मान कार्ड फ्री, सरकारी योजनाएं 5 साल तक फ्री देंगी वार्ड 8 में आज तक चुनाव में इस तरह की कोई भी चीज का फ्री ऐलान नहीं हुआ, और यह वार्ड के अंदर पहली बार है और सरकारी योजनाएं फ्री मिले गी सभासद रुखसाना उर्फ सोनी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से अपने वार्ड में मेहनत करते हुए आ रहे और इन बीते वर्षों में कई मोहल्ले वासियों को सरकार से संबंधित सुविधाओं को मुहैया करा चुके हूँ और दिन-रात सभी की सेवा की है। एक साधारण परिवार से हूं, लेकिन जनता की सेवा के लिए 24 घंटे हाजिर रहती हूं। वार्ड नंबर 8 में मुझे सभासद बनाया है मोहल्ले वासी सरकारी कई सुविधाओं से वंचित रह रहे हैं। मोहल्ले की नालियां और सड़कें बद से बदतर नजर आती है। अपने वार्ड को इस सब सुविधाओं के साथ ऊंचाइयों की तर्क पर ले जाऊंगी। दिन रात लोगों के काम आती है मोहल्ले वासियों के सुख दुख में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती है इसलिए मोहल्ले वासियों ने रुखसाना उर्फ सोनी को सभासद बनाया है
RN TODAY Online News Portal