जीनियस अचीवर – HEMA BAIJAL
सवाल- आप अपने परिवार के बारे में बताएं
जवाब- मेरे पति आगरा के एक बहुत सफल व्यवसायी हैं और साथ ही समाज सेवा से तो उनका गहरा नाता है, मेरा एक बेटा है जो मॉडल है साथ ही एवेंट्स औरगेनाइजर है
सवाल- आपने अपने कॅरियर की शुरूआत किस तरह की*
जवाब- जब मेरा बेटा सागर छोटा था तो मे पूरा समय सिफ उसकी देखभाल मे निकल जाता था, जैसे ही वो 12 साल का हुआ तो मुझे लगा अब मुझे अपने आप को वक्त देना चाहिए और बचपन से जो मौडलिंग की ख्वाहिश थी उसे पूरा करना चाहिए फिर क्या था मेरे जुनून और परिवार के साथ ने मुझे आत्म विश्वास से भर दिया और मेने सबसे पहला शूट लोकस कंपनी नोएडा के लिए किया,फिर आगरा मे बहुत फैशन कार्यक्रम होते थे, एक बार मे ऐसे ही बेटे के कार्यक्रम मे गयी जहा निर्नायक मंडल ने मुझे कहा की आप हमारे कार्यक्रम मे बतौर शॉस्टॉपर आमंत्रित है फिर क्या था देखते ही देखते मे आगे बढ़ती रही, तभी मैंने खुद के लिए पूरा वक्त निकाला और शुरूआत से ही मेरा खानपान अच्छा रहा है और योग ने मेरे शरीर को एक अच्छा शेप देने मे हमेशा से मदद की, साथ ही समाजसेवा से जुड़कर भी यह काम कर रही हूं और 1098 के बच्चो और टीम के साथ मिलकर गरीब बच्चो के लिए भी समय समय पर कार्यक्रम करते रहते है|
*सवाल- आने वाले समय में आगे बढ़ने के लिए आपने क्या लक्ष्य निर्धारित किए हैं ?*
जवाब- यह सच है कि मेरे फील्ड मे एक लिमिटेड समय तक ही आप काम कर सकते है, मगर मुझे अब सब बतौर जज की भूमिका के लिए आमंत्रित करते है,साथ ही नये कार्य मे शुभारंभ के लिए फीता काटने और कुछ लोग अपनी कंपनी के लिए एस ब्रांड एम्बेसडर के लिए भी साईंन करते है तो बस अब इन्ही मे आगे बढ़ते जाना है और आने वाली युवा पीढ़ी को इस छेत्र मे आगे प्रोत्साहित करना है साथ ही मेरी कोशिश है कि अपनी जानकारियों के आधार पर मैं समाज को कितना अधिक से अधिक दे सकती हूं।
*सवाल- आपकी हाॅबीज क्या हैं ?*
जवाब- क्रफ्टिंग , कुकिंग और म्यूजिक। जब भी मेरे पास समय है मैं पेंटिंग्स बनाने का भी काम करती हूं.
*सवाल- आप अपने जीवन में प्राप्त सफलताओं का श्रेय किसे देना चाहती हैं ?*
जवाब- अपने परिवार को। मेरी सफलताओं के पीछे मेरे परिवार खासकर माता-पिता, मेरे पति और बेटे का बड़ा हाथ है, जिन्होंने मुझे इतना स्वतंत्र रखा कि मैं खुद के लिए वक्त निकाल सकूं। मेरे सभी बडे़ फैसलों को अपना माना। और मेरे आत्मविश्वास को कभी कम नही होने दिया.
*सवाल- आज की युवा पीढ़ी अपने आने वाली पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी के मध्य सेतु का काम करती है। इस संदर्भ में आप युवा पीढ़ी को क्या संदेश देना चाहेंगी ?*
जवाब- युवा पीढ़ी को मैं यही संदेश देना चाहूंगी कि कभी अपने लक्ष्य से कभी न भटकें। पहले लक्ष्य निर्धारित करें और फिर बस उसकी प्राप्ति की मुमिकन कोशिशों में जुट जाएं और जिस काम मे आपको खुशी मिलती है उसी काम मे निपुढ हो जाए और लक्ष्य को प्राप्त करे,एक और जरूरी बात कि आप जहां भी रहें, जो भी करें अपने मां-बाप, दादा-दादी के लिए समय जरूर निकालें। वे बडे़ ही हैं जो हमारे अंदर संस्कारों को सृजन करते हैं और फिर हम उन्हीं संस्कारों को अपनी आने वाली पीढ़ी को स्थानांतरित कर देते हैं।
*सवाल- क्या आप किन्हीं सामाजिक संस्थाओं से जुडे़ हैं ?*
जवाब- भानु के रॉकस्टार ग्रुप जो हर वर्ग के लोगो के लिए कार्य करती है खासकर प्रतिभा के क्षेत्र मे जिसे भी आगे बढ़ना हो, वो उन्हे पूरा मदद करती है, साथ ही 1098 टोल फ्री नो. के कार्यक्रम 3 साल से जुड़ी हुयी हू.
*सवाल- आज के समाज में व्याप्त किन समस्याओं को आप सबसे ज्यादा हानिकारक और चुनौतीपूर्ण मानती हैं ?*
जवाब- सामाजिक दबाव”social pressures”। आज समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा दूसरों को देखकर बहुत जल्दी प्रभावित हो जाना है, बिना यह सोचे समझे कि संबंधित व्यक्ति ने जो हासिल किया वह उसकी मेहनत और लगन का नतीजा हो सकता है, जबकि हम उसे बिना किसी मेहनत के और गलत तौर तरीकों से प्राप्त करना चाहते हैं।
*सवाल- अपने व्यस्त जीवन में आप परिवार और काम के बीच संतुलन कैसे बनाती हैं ?*
जवाब- संतुलन बनाने की जरूरत तब आती है, जब आपका परिवार आप पर आश्रित हो। जबकि मेरे परिवार का हर एक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता है और सभी अपने काम से प्यार करते हैं। परिवार में सभी ‘फैमिनिस्ट‘ हैं। महिलाओं का आदर करते हैं और महिला सशक्तिकरण में विश्वास रखते हैं।
*सवाल- छुट्टी वाले दिन को कैसे बिताना पसंद करती हैं ?*
जवाब- छुट्टी वाला दिन मे अपने कॉलोनी के पार्क मे पौधा लगाती हू, साथ ही कुछ न्यू इडियास के साथ पेंटिंग्स बनाती हू.इसके अलावा जिम और दूसरे घर के कामों को अधिक समय देती हूं। स्वास्थ्य के लिए हर नई चीज सीखने और सिखाने की कोशिश करती हूं।
*सवाल- आज के नेताओं में आप किसकी सोच से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं ?*
जवाब- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच से मैं सर्वाधिक प्रभावित हूं। उनका हर एक चीज को देखने और सोचने का नजरिया अलग है और मैं समझती हूं कि यही चीज है जो हर एक देशवासी को उनसे सीखने और देश व समाज के लिए कुछ करने को प्रेरित करती है। वेसे मुझे राजनीति मे कोई दिलचस्पी नही है पर मे नरेंद्र मोदी जी से बहुत प्रभावित हू
*सवाल- आप अपना आईडियल किसे मानती हैं ?*
जवाब- सिर्फ मे अपने पापा को अपना आइडियल मानती हू
*सवाल- फेसबुक, व्हाॅट्स एप से जो बदलाव आ रहा है, इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगी ?*
जवाब- हर चीज अपने साथ अच्छाई और बुराई दोनों लाती है। बस हम पर निर्भर करता है कि हम उसमें अच्छाई को अपनाते हैं या बुराई को। हमें उसे डील करना आना चाहिए। खतरों से सावधान रहें, अफवाहों से बचें। वर्चुअल दुनिया में बिना किसी बात की सत्यता जाने प्रभावित न हो जाएं।
*सवाल- आप अपने जीवन के सुख-दुख, खट्टे-मीठे अनुभवों से पाठकों को क्या संदेश देना चाहेंगे ?*
जवाब- मैंने अपने अनुभवों के आधार पर यही सीखा है कि जीवन एक चक्र है। जो उपर जाता है उसे एक दिन नीचे आना होता है और सही समय आने पर वही व्यक्ति एक बार फिर उपर आ सकता है। इसलिए संयम रखकर सही समय का इंतजार करें और मुश्किल समय से उभरने की कोशिश करते रहें। कोशिश ही है जो हमें कामयाब बनाती है। इसलिए यह भी जरूरी है कि अपनी उपलब्धियों का फायदा दूसरों को दें कभी उन पर घमंड न करें। घमंड हमारी सोचने समझने की शक्ति को खत्म कर देता है। (RIHAN ANSARI 9927141966)