

बाल सदन मांटेसरी स्कूल नजीबाबाद शैक्षिक सत्र 2023-24 के प्रथम चरण की पूर्णता पर ” आर्ट, फन, एंड लर्न ” यानी कला मस्ती और सीख एक्टिविटी के अंतर्गत आज बच्चों ने उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुए खूब धमाल मचाया और कला कृतियों के माध्यम से अपनी अपनी प्रस्तुतियां देकर सभी को हैरत में डाल दिया
नए सत्र के प्रथम चरण का अंतिम दिन होने के कारण बच्चे पूरी तरह से मस्त दिखाई दिए और सुंदर सुंदर कृतियों के माध्यम से पर्यावरण स्वच्छता, जल ही जीवन है, हमारा सोलर सिस्टम, नीम हकीम खतरा ए जान, गर्मियों में पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था और प्राथमिक उपचार जैसे विषयों को लेकर तरह-तरह के चार्ट बनाए और इसी चाट के माध्यम से दूसरे बच्चों को जागरूक बनाने का प्रयास किया






मैडम प्रीति दक्ष , पूजा शर्मा , अंजना टॉक , दुर्गा भारद्वाज, सना परवीन और नीतू मैडम के नेतृत्व में बहुत से बच्चों ने अपनी नृत्य कला का भी प्रदर्शन किया l ज्यादातर विषय हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हुए और पर्यावरण, स्वच्छता पर आधारित होने के कारण पूरा वातावरण अपने अपने संदेश को उजागर करने में सफल रहा
प्रधानाचार्य किरण बाला ने उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l उन्होंने कहा कि बच्चों का मन कल्पनात्मक होता है और उन्हें थोड़ी सी भी प्रेरणा देने पर उन में अभूतपूर्व करने की क्षमता उत्पन्न हो जाती है l
आर्ट फन एंड लर्न कार्यक्रम को सफल बनाने में वीना शर्मा,मधु शर्मा, रीना अग्रवाल , अंशु शर्मा , कंचन शर्मा, साक्षी गुप्ता, मैडम राजपूत , अंशु, कविता, नीतू अग्रवाल सहित सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा l








PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.

