अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नजीबाबाद ने पानी पिलाओ पक्षी बचाओ अभियान चलाया जिस मे मुख्य अतिथि ऐश्वर्या ऐरन रहे।
अभिषेक त्यागी प्रांत सयोजक फार्मा विजन ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नजीबाबाद में मिट्टी के 300 पात्र वितरण करेगी और नागिरको को जागरूक करेगी की अधिक गर्मी होने के कारण विद्यार्थी परिषद एसएफडी के अंतर्गत हर साल पानी पिलाओ पक्षी बचाओ अभियान चलाती है एसएफडी तहसील संयोजक कुणाल शर्मा के देखरेख में पानी पिलाओ पक्षी बचाओ अभियान चलाया गया कुणाल शर्मा ने बताया कि यह अभियान संगठन हर वर्ष चलाता है और नागरिकों को जागरूक करने का काम करता है आज विद्यार्थी परिषद एफडी के अंतर्गत नजीबाबाद में जगह जगह मिट्टी के पात्र वितरित करेगी ये कार्यकार्म 15 मई से 22 मई तक चलेगा
कार्यकर्म में मुख्य रूप से नगर मंत्री विनायक गुप्ता, जिला सयोजक फार्मा विजन नीरज राठौर, सयम कश्यप, अनमोल चौहान, डॉक्टर गौरव, डॉक्टर कुनेन, रवि सोनी, अमित शर्मा व सैकड़ों नागरिक,कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe