
दक्षिण दिल्ली, 22 मई 2023ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में पुनः नये सिरे से प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) शुरू की। वरिष्ठ भाजपा नेता विजय जौली ने दावा किया कि इस स्वास्थ्य परियोजना से आज तक लाखों गरीब नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं।
डॉ. जौली ने देवली रोड, दक्षिण दिल्ली में खुले नये जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करते हुए, केंद्र सरकार की इस परियोजना को ऐतिहासिक बताया।
इसके साथ ही भाजपा नेता डॉ. जौली ने बताया कि भारत में 9148 जन औषधि केंद्र खोले गये हैं। जिनमें 1759 सामान्य दवाईयों के साथ 280 सर्जिकल सामान बेचे जा रहे हैं। इस परियोजना का उद्देश्य ‘‘गुणवत्तापूर्ण दवाईयों को सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराना’’ है। गत् वर्ष इन दुकानों की कुल बिक्री 1094.84 करोड़ रूपये रही। इसके अंतर्गत केंद्र सरकार 2.50 लाख रू0 की वित्तीय सहायता देती है। डॉ. जौली ने इस अवसर पर बताया कि कोई भी गैर सरकारी संगठन, एनजीओ, ट्रस्ट, निजी अस्पताल, धर्मार्थ संस्थान अथवा बेरोजगार व्यक्ति जन औषधि स्टोर खोल सकते हैं। लेकिन उन्हें फार्मासिस्ट के रूप में बी-फार्मा/डी-फार्मा डिग्री धारक को अवश्य नियुक्त करना होगा।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.