![](https://rntoday.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230523-WA0028-300x169.jpg)
नजीबाबाद। नगर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन हवन में आहुति देकर एवं प्रसाद वितरण कर हुआ। यज्ञ में आए सैकड़ों लोगों ने आहुति डालकर सुख, समृद्धि व शांति की कामना की। विगत सात दिनों से चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा वाचक अमरीश दास जी महाराज द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी की विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया। उन्होंने सुंदर समाज निर्माण के लिए गीता से कई उपदेश के माध्यम अपने को उस अनुरूप आचरण करने को कहा। हवन के दौरान कथा वाचक अमरीश दास जी महाराज ने कहा कि आत्मा को जन्म व मृत्यु के बंधन से मुक्त कराने के लिए भक्ति मार्ग से जुड़कर सत्कर्म करना होगा। उन्होंने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। इस सात दिवसीय भागवत कथा में भक्तों ने कथा का आनंद उठाया। भक्तिमय गीतों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया व जमकर जय श्री कृष्णा, राधे राधे, हरि बोल की जय घोष की। सात दिनों तक इस कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.