नजीबाबाद। नगर निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामावतार माहेश्वरी एडवोकेट के निधन पर नगर के कांग्रेस कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी का झंडा अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेसी नेताओं ने उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए पार्टी व समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। तथा नगर के कांग्रेस कार्यकर्ता उन की शव यात्रा में शामिल हुए। श्रद्धांजलि देने वालों में नगर अध्यक्ष एम अकरम खान एडवोकेट, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, सुखचैन लाल,राकेश शर्मा, मनोरे नेता, सलाउद्दीन सैफी, नईमुल अख्तर, नदीम फारुकी, शारिब अंसारी एडवोकेट, अनीस विशाल अंसारी, फराज हुसैन, रईस कुरैशी आदि रहे।
उधर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में भी एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वैश्य समुदाय के लोगों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर वरिष्ठ अधिवक्ता रामअवतार माहेश्वरी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। वैश्य समुदाय के लोगों द्वारा ईश्वर से प्रार्थना की गई कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा उनके परिवार जनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। शोक सभा में जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल एडवोकेट, युवा प्रदेश सचिव आदित्य अग्रवाल, जिला महामंत्री तुषार अग्रवाल, विशाल माहेश्वरी, संजय अग्रवाल, हिमांशु तायल, रोहित अग्रवाल, आयुष बंसल, दीपक गुप्ता आदि रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.