Breaking News
Home / Latest News / अध्ययन में रुचि कैसे विकसित करें!

अध्ययन में रुचि कैसे विकसित करें!


 डॉ.  माधवी बोरसे (एडुटेनमेंट स्पोकन इंग्लिश एंड स्मार्ट क्लासेस) के संस्थापक
 प्रख्यात शिक्षाविद्, सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर, पी डी मेंटर, प्रोफेशनल ऑनलाइन इंग्लिश कोच, लेखिका, बेटी एक लक्ष्य फाउंडेशन में राजस्थान के प्रेसिडेंट, एनसीडब्ल्यूडीसी के राष्ट्रीय सचिव, फिलैंथरोपिस्ट, ऑनररी  एवम पीस एंबेसडर, इंटरनेशनल स्पीकर, जयपुर से इस विषय पर वेबीनार देंगे!  अटल बिहारी वाजपेयी ट्रस्ट, अभव फाउंडेशन 262वें एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन कर रहा है:  दिनांक: 18 मई, 2021। समय: शाम 5:00 बजे, कोई पंजीकरण शुल्क नहीं: जल्दी करें।  आपको बता दे कि माध्वी जी महिला सशक्तिकरण की मिसाल है , पिछले कुछ वर्षों से समाज में जागरूकता लाने के लिए ज्ञान का दीप जला रही है,साथ ही वंचितों के लिए आवाज उठाते हुए, जरूरमंद लोगो को रोजगार भी मुहैया करा रही है, आज युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर  समाज में उभरी है ।
इन्होंने बहुत ही आसान और मनोरंजक तकनीको का उपयोग किया है आज के विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए! माध्वी बोरसे जी को देश व विदेशों से भी इनके कार्यों के लिए राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय अलग अलग संस्थाओं ने अवॉर्डस व सम्मान से भी नवाजा हैं। सत्र में भाग लेने वाले और फीडबैक फॉर्म भरने वाले पंजीकृत प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। (RIHAN ANSARI 9927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ की ओर से भोजन दान व संघ कराया

🔊 पोस्ट को सुनें नजीबाबाद: भारतीय बौद्ध महासभा (दि बुद्धि सट सोसायटी आॕफ इंडिया) के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.