
नजीबाबाद। हर वर्ग का व्यक्ति अपने अवतरण दिवस को विशेष बनाने की कोशिश करता है। अधिकतर लोग अपने घरों पर या होटलों में खाने की दावत रखते हैं या घर पर पूजा अर्चना रख अपने शुभचिंतकों वा परिजनों को आमंत्रित करते हैं। लेकिन हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज राईसी के सचिव, कुंवर प्रभा पीजी कॉलेज लाल ढांग के प्रशासनिक अधिकारी एवं उत्तराखंड लक्सर से ब्लॉक प्रमुख डॉ हर्ष कुमार दौलत ने अपना जन्मदिन अपने परिवारजनों एवं शुभचिंतकों के साथ नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम मुस्सेपुर स्थित विकलांग आश्रम में मनाया। उन्होंने विकलांग बच्चों के बीच केक काटा व सभी को चॉकलेट व टॉफी वितरित कि तथा उन्होंने सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की। इस अवसर पर डॉ हर्ष कुमार दौलत ने कहां कि मुझे यहां आकर बहुत ही सुख की अनुभूति महसूस हो रही है, यह बच्चे वास्तव में ईश्वर के रूप है, आज के दिन इन बच्चों से मिला प्यार मेरे लिए दुनिया का सबसे कीमती तोहफ़ा है, तथा उन्होंने ऐसे ही सेवार्थ कार्यों के रूप में अपना जन्मदिन मनाने का संकल्प लिया। उन्होंने आश्रम की संचालिका कमलेश आर्य को उनके द्वारा किए जा रहे हैं कार्य की सराहना की। इस अवसर पर डॉ वर्षा अग्रवाल ने कहां की ऐसे दिव्यांग बच्चों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। यह बच्चे मूक – बधिर होने के बाद भी सफलता की ऊंचाई को नाप लेते हैं, यह हम सबके लिए प्रेरणादायक है, और इनकी सेवा से आत्म संतुष्टि मिलती है। इस अवसर पर डॉक्टर के पी सिंह, डॉक्टर प्रभावती, निशांत कुमार दौलत, आईवीएफ बिजनौर के जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, आदित्य अग्रवाल, बहादराबाद ब्लॉक प्रमुख बालम सिंह नेगी, नारसन ब्लॉक प्रमुख कविंद्र चौधरी, रुड़की ब्लॉक प्रमुख राव काले खान, खानपुर ब्लाक प्रमुख मनीष चौधरी, सुबोध शर्मा, मोहित सैनी, रामपाल, अमृत सैनी, संदीप, मोनू, अखलाक, दीपक, अंशुल, जतिन, राजू आदि लोग रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.