
हर साल 28 मई को दुनिया भर में मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे (World Menstrual Hygiene Day) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य मेंस्ट्रुअल हाइजीन (menstrual hygiene) और इससे जुड़ी बीमारियों के प्रति अवेयरनेस बढ़ाना है. मेंस्ट्रुअल हाइजीन महिलाओं की सेहत ( Women Health) से जुड़ा एक बेहद अहम पहलू है. मानसरोवर में रजत पथ पर स्थित झूलेलाल मंदिर में पिछले एक महीने से बच्चों के लिए समर कैंप घनश्याम मुलानी द्वारा चलाया जा रहा है. कैंप में बच्चों को आर्ट, कुकिंग, पेंटिंग, सिलाई, मार्शल आर्ट, महेंदी, क्राफ्ट और डांस की निशुल्क ट्रेनिंग दी जाति है इसी के तहत राजधानी की समाज सेविका रिया दगड़ा ने समर कैंप में सैनिटरी पैड का अभियान शुरू किया. पिछले पांच वर्षो से रिया दगड़ा ने जयपुर शहर की जवाहर नगर कच्ची बस्ती सिविल लाइंस कच्ची बस्तीयों में कोरोना महिलाओं को घर घर जाके 10000 सेनेटरी नेपकिन पेढ वितरित किये असहाय महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा व जानकारी के दौरान सभी तक वितरण किये गए साथ ही सभी महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन पेढ के बारे में जानकारी दी बीमारी से बचाव के कारण बताए ओर वैशाली नगर स्थित अर्चना बालिका घर मे जाकर बच्चो को रिया दगड़ा ने बताया कि ये सेनेटरी नेपकिन पेढ का अभियान लगातार चलता रहगा रिया दगड़ा लगतार लोगो की सेवा कर रही हॉस्पिटल में जाकर आश्रम में जाकर लोगो को खाना प्रधान करा रही है गरीब लोगों को सुखा सामग्री भी वितरित कर रही है रिया दगड़ा एक मानवता की मिसाल बन चुकी है.
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.