बढ़ापुर: नगर की जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरूंगा साथ ही प्रत्येक छ माह में नगर पंचायत में आमजन की बैठक कर नगर पंचायत के कार्य जनता के सामने रखकर उसमे पारदर्शिता लाऊंगा तथा जनता के सुझाव से नगर को विकास के पथ पर आगे लेकर जाऊंगा यह वादा नगर पंचायत बढ़ापुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ दिलशाद अंसारी ने अपने ऐतिहासिक शपथ समारोह में नगर की जनता से किया साथ ही उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने एक शपथ डॉ बनने के बाद ली थी जिसको उन्होंने आजतक बखूबी निभाया है एक शपथ आज ली है जिसपर वह हर तरीके से खरे उतरेंगे।
शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय के सामने बने बारात घर के प्रांगण मे नवनिर्वाचित बोर्ड के शपथ समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिये दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह नगर की जनता को बनाने के लिये सेकड़ो लोगो के बैठने का इंतजाम किया गया था शपथ समारोह में शामिल होने के लिए नगर की जनता में उत्साह की लहर देखने को मिल रही थी शपथ समारोह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपजिलाधिकारी नगीना शैलेंद्र कुमार व अधिशासी अधिकारी दीपक सक्सेना ने समय पर पहुँच कर शपथ समारोह को शुरू कराया। जिसके चलते हुए तय समय पर मंच पर पहुँचे नवनिर्वाचित सभासदों व नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ दिलशाद अंसारी को उपजिलाधिकारी नगीना शैलेंद्र कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। नगर के वार्डों से निर्वाचित सभासद श्रीमती गुड़िया,श्रीमती शोभा देवी,दानिश अली,श्रीमती शाहीन परवीन,श्रीमती नीलम,मोहम्मद दानिश,श्रीमती इशरत जहां,अकील अहमद,श्रीमति शबनम,योगेश कुमार,फईम अहमद,परवेज खान,करीस खां,राहुल कुमार,श्याम सिंह एडवोकेट को भी उपजिलाधिकारी नगीना शैलेन्द्र कुमार द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई। शपथ कार्यक्रम में बोलते हुए वक्ता मुंशी मुख्तार,खुर्शीद सलमानी,मास्टर मोहम्मद नाजिम,मोहम्मद इश्तियाक उर्फ आशु,फरहतुल्ला खान,भाजपा नेता भीम सिंह कश्यप आरिफ खान एडवोकेट आदि ने नवनिर्वाचित बोर्ड से अपील की नगर में साफ सफाई की उचित व्यवस्था के साथ साथ नगर पंचायत कार्यालय में चले आ रहे भ्र्ष्टाचार को समाप्त करने के साथ नगर के मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडर पर फुलवारी,तथा नगर की जनता के लिये एक पार्क एवं मुख्य मार्ग पर आने जाने में होने वाली दिक्कत को देखते हुए नगर के लिये बाईपास की मांग की गईं। अपने सम्बोधन में नवनिर्वाचित चेयरमैन डॉक्टर दिलशाद अंसारी मैं नगर की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि नगर की जनता ने उन पर जो भरोसा किया है उस पर वह खरा उतरेंगे साथ ही उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वर्ष 1999 में डॉक्टर बनने के बाद उन्हें जो शपथ दिलाई गई थी उसे आज तक वह पूरा कर रहे हैं इसी प्रकार नगर की जनता के सामने ली गई आज इस शपथ पर भी है खरा उतरेंगे साथ ही नगर पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता लाते हुए प्रत्येक 6 माह में आमजन के साथ बैठक कर जय महाकाल लेखा-जोखा आमजन के सामने प्रस्तुत करेंगे।उपजिलाधिकारी नगीना शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता व फरीद खान एडवोकेट के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में शेख मोहम्मद आसिफ,एडवोकेट संजीव चौधरी,पूर्व चैयरमेन मोहम्मद असलम अंसारी,मोहम्मद इरशाद,डॉ इंतखाब अंसारी,आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.