
डीएमआर में आयोजित आज टीएमआर ओपन टूर्नामेंट में 35 + 45+ 55 + मिक्स डबल ,व युगल महिलाओं के टूर्नामेंट आयोजित किए गए जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया!
35+ पुरुष युगल में संजीव एवं निकुंज ने सीकर के अखिल एवं संदीप को 21-19 21-15 से हराया!
वही 45 + में संजीव एवं निकुंज कड़े मुकाबले में मनीष एवं सुनील को हराया!
55 + मेंस डबल्स में दीपक जी और एसके गोयल ने मिलकर सी एस राठौड़ जी और दहलान जी को कड़े मुकाबले में 21-18,21 -19 से मात दी!
महिला युगल में अर्चना एवं साधना ने सीधे मुकाबलों में तानिया एवं शुभी को हराया!
वही मिक्स डबल मुकाबले में राकेश और तान्या को पुष्पेंद्र एवं मानसी ने 21-16 21-17 से हराया!
सभी विजेता खिलाड़ियों को 2100 का व दिव्य स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को 1500 केश प्राइस दिया गया
डीएमआर एकेडमी के प्रबंधकों के द्वारा सभी खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई!
इस आयोजन में जयपुर सीकर अलवर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया


PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.