देश और दुनिया में कई ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं जिन्होंने अपनी कमियों को अपनी ताकत बनाकर दुनिया के सामने एक जबरदस्त पहचान बनाई है. ऐसा ही एक उदाहरण है दिल्ली में रहने वाले नंदलाल आही ।
(हम तर्क से पराजित होने वाले नहीं है। हाँ, यदि कोई चाहे तो प्यार, त्याग और चरित्र से हमें जीत सकता है।)
देश-भर में जिनका नाम प्रकाशित-प्रसारित होता चला जा रहा हैं, ऐसे विश्व-विख्यात कलाकार का नाम आये दिन हमें सुनाई दे रहा है, उनकी छबी अब सोशियल मिडिया में फ़ेसबुक में, इंस्टा में, ट्विटर में, समाचार पत्रों में, टीवी चैनल्स, मैग्जीनस पर , गूगल पर भी मौजुद है । इतना हि नहीं जब कोविद पिरियड में सभी की पोजिटिव सोच नीगेटिव होती चली जा रही थी, कोई कौरोना बिमारी के डर से सहमा हुआ तो कोई अपनें परिवार के सदस्यों से बिछड़ रहा था कोई, फाइन्नेन्सियल प्रॉब्लम्स को लेकर परेशान था । सारे विश्व में जब लॉक डाउन चल रह था , उन सभी परिस्थितियों का सामना करते हुए , अपने आपको उस जगह मोडा जहाँ आज वो देश के लिए एक ऐसा उदाहरण बन चुके हैं की परस्थिति जैसी भी हो उसका सामना करके आगे बढते जाओ । उन्होने लॉकडाउन पीरियड्स में ऑन लाईन ऑडिशनस पास किये , विश्व रिकॉर्ड्स बनाये एक नहीं 5 रिकॉर्डस उन्होंने बनाये , वर्ल्ड रिकोर्ड, वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, हारवर्ड बुक ऑफ़ रिकोर्ड्स (लंदन), ग्रेटेस्ट बुक ऑफ़ रिकोर्डस, मैजिक बुक आफ रिकोर्ड्स, गिनीज बुक ऑफ़ विश्व रिकॉर्ड इसके अतिरिक्त मॉडलिंग में भी अपना विशेष स्थान प्राप्त कर बेस्ट सुपर मॉडल और बेस्ट स्टॉपर का अवॉर्ड भी प्राप्त कर चुके हैं ओर मिस्टर इंडिया 2021-2022 का अवार्ड्स भी अपनें नाम कर चूके है ।
नन्दलाल आही एक कला जगत का ऐसा नाम है जिनके बारे में अगर बात करे तो शायद सूरज को रौशनी दिखाने वाली बात होगी। क्यों की पेंटिंग, एक्टिंग, मॉडलिंग, लेखन, और सिंगिंग के साथ-साथ कई कलाओ में निपूर्ण हैं। इंडिया ही नहीं विदशो के भी अनेको अवार्ड्स जीत कर नन्दलाल आही ने देश का नाम रोशन किया है नन्दलाल आही ने बताया की शुरू से ही उन्हें कला का शौक रहा है उनका कहना है कि हर इंसान के अंदर एक कलाकार छुपा होता है, जरुरत है उस कला को पेहचानने की, कलाकार की कल्पना की कोई सीमा नहीं होती है फिर चाहे वो धार्मिक हो सामाजिक हो. वो कुछ भी सोच कर अपनी कल्पना को कैनवास पर उत्तार कर लोगो के दिलों में बस सकता है। इंसान को अपनी कमी को पहचान कर उसे अपनी ताकत बना कर आगे बढ़ना चाहिए । आज जो सफलता उन्हें मिली उसका श्रेय वो अपनी कमजोरियों पर विजय प्राप्त करना मानते है। अभी तक अनेको अवार्ड्स उन्हें मिल चुके है.
नन्दलाल आही एक इंटरनेशनल आर्टिस्ट है अपनी कला के दम पर अपना नाम एक मुक़ाम तक पहुंचा चुके है। लेखन मैं भी ये विशेश स्थान प्राप्त कर चुके है , ओर एक रच्नाकार का पद भी ले चुके हैं साथ हि इनकी रचनाओ का प्रकाशन देश विदेश की कई पत्रिकाओं और समाचार पत्रों ओर कलमकार पोर्टल में देख्ने को मिलता है । नन्दलाल आही जैसे मल्टीटैलेंटेड कलाकार को मिले अनेको अवार्ड्स के लिए शुभकामनाये है। और वो ऐसे ही जनता के दिलों में राज करते रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.