बढ़ापुर: स्थानीय पंचायत प्रशासन व पुलिस टीम ने नगर के मुख्य बाजार में सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क पर किये जा रहे अतिक्रमण को हटवाने के साथ साथ दो व्यापारियों का शांतिभंग में चालान किया है। पुलिस एवं पंचायत प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं के सामान को भी जब्त कर लिये गया जिस कारण व्यापारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश है।
रविवार को दोपहर के समय स्थानिय पुलिस विभाग की टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार व नगर पुलिस चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर के मुख्य बाजार में स्थित सब्जी मंडी मार्ग पर पहुचीं। पुलिस के साथ नगर पंचायत प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुच गई जहाँ पर सब्जी बेचने वाले विक्रेताओं द्वारा सड़क पर फड़ लगाकर सब्जी बेची जा रही थी। इन सब्जी विक्रेताओं के सामान को दोनों विभाग की टीमों ने जब्त करते हुए पंचायत प्रशासन के ट्रेक्टर ट्राली में भरकर पंचायत कार्यालय भिजवा दिया साथ ही सब्जी मंडी बाजार में फड़ लगाने वाले दो युवक अहसान पुत्र यूनुस व गुलज़ार पुत्र तसलीम को हिरासत में लेकर थाना बढ़ापुर ले गये। जहाँ पर दोनो युवकों का शान्तिभंग में चालान कर दिया गया है। पुलिस एवं पंचायत प्रशासन की इस कार्यवाही से व्यापारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस बाबत जब नगर पुलिस चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शासन स्तर से अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में रविवार को अभियान चलाकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई है। दो अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का शांतिभंग में चालान किया गया है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.