नगर निगम मुरादाबाद की सहयोगी संस्था संवेदना डेवलपमेंट सोसायटी टीम द्वारा 3आर सिद्धांत और स्वच्छ सर्वेक्षण पर एसएस चिल्ड्रन एकेडमी कांठ रोड, के सी एम स्कूल सिविल लाइन, राइजिंग चिल्ड्रन एकेडमी लाइनपार, मुरादाबाद के विद्यालयों में “मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर” विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया l जिसमें उन्होंने 3R रिड्यूस रीयूज री- साइकिल के बारे में जानकारी दी, इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ श्रीमती बबीता अग्रवाल, निर्देशक शिक्षक श्री अपूर्व अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य श्रीमती सुप्रिया अग्रवाल, समक्ष एसडीएस टीम लीडर सिद्धार्थ सेठी, रुपेश मुल्तानी, देवराज सिंह अन्य टीम के सदस्य द्वारा सभी से आग्रह किया गया कि सभी लोग अपने निकटतम स्थित आर आर आर सेंटर पर अपने घर के अन उपयोगी होने वाली वस्तुएं जमा कराएं, इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण, प्लास्टिक मुक्त शहर, सूखे और गीले कूड़े के निस्तारण की जानकारी दी जिसका सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने लाभ उठाया कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई गई,
अर्चना शर्मा ने सभी से अनुरोध करते हुए 3आर एवं कचरा के निस्तारण के बारे में जागरूक किया,
प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक ने नगर निगम (संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी) टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी 3 आर का सहयोग करने का प्रयास करेंगे, विद्यालय एव शहर के पर्यावरण की सुरक्षा हेतु प्रत्येक समृद्ध कदम विद्यालय द्वारा उठाए जाते हैं और आगे भी इस पर कार्य करते रहेंगे, कार्यक्रम में एसडीएस टीम रिजवाना फिरदौस, रोहित काश्यप, अभय चौहान, सचिन कुमार उपस्थित रहे,
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.