नगर निगम मुरादाबाद की सहयोगी संस्था संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी टीम के साथ बोनी एनी पब्लिक स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं के द्वारा ” मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर” के देश भर में चल रहे अभियान में कबाड़ से जुगाड़ सुंदर-सुंदर आकृति प्रस्तुत कि जिसमें नगर आयुक्त निशा मिश्रा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता भटनागर ने आकृति देखें छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की और बच्चों का मनोबल बढ़ाया l पीता काट विद्यालय से 3आर सिद्धांतों की जन जागरूक रैली को शुभारंभ किया जिसमें संवेदना डेवलपमेंट सोसायटी टीम के साथ पद मार्ग एसएसपी ऑफिस पंचायत भवन होते हुए बोनी एनी पब्लिक स्कूल पर रैली का समापन हुआ, प्रधानाचार्य उप प्रधानाचार्य द्वारा निशा मिश्रा उपनगर आयुक्त को पौधारोपण देकर सम्मानित किया l और रैली आयोजन में संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी का विशेष योगदान इस कार्यक्रम का ध्यान रखते हुए उपनगर आयुक्त, विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा संवेदना टीम सदस्यों सिद्धार्थ सेठी, देवराज सिंह, रुपेश मुल्तानी जी को पौधारोपण देकर सम्मानित किया गया, जिसमें उप प्रधानाचार्य श्रीमती आतियां खान और विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिका के साथ संवेदना टीम में अभय चौहान, अभिषेक चौहान, सचिन कुमार, रवि, रोहित, उमेर, योगेश, कपिल, पूजा, सचिन निम्न सदस्य उपस्थित रहे l
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.