
सबसे लोकप्रिय पुरस्कार समारोह एफएमबीएएफ FMBAF अवार्ड २०२३ सीजन ६ का भव्य आयोजन 27 मई, 2023 को मुम्बई के जुहू स्थित इस्कॉन में किया गया। डायरेक्टर डॉ अनिल नायर द्वारा आयोजित इस अनोखे कांसेप्ट वाले अवार्ड शो में चीफ गेस्ट के रूप में लिजेंड्री ऎक्टर प्रेम चोपड़ा, अदाकारा दीपशिखा नागपाल, ऎक्टर सुदेश बेरी उपस्थित रहे।
इस पुरस्कार समारोह में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के साथ साथ दूसरे क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि हासिल करने वाले गणमान्य व्यक्ति और पुरस्कार विजेता उपस्थित थे। पुरस्कार पाने के बाद अभिनेता अभिभूत थे और उन्होंने डॉ अनिल नायर और उनकी टीम को धन्यवाद दिया।

एफएमबीएएफ के गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ढेर सारी हस्तियों सहित कई अन्य महत्वपूर्ण शख्सियत ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समाज सेवा और शांति का संदेश समाज मे पहुंचाने के लिए डॉ. अनिल नायर वार्षिक विश्व मानवाधिकार दिवस (संयुक्त राष्ट्र) पुरस्कार का आयोजन भी करते रहे हैं।
इस इवेंट में फिल्म, फैशन, अकेडमी, व्यवसाय और मीडिया जैसी विभिन्न श्रेणियों में लोगों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए डॉ अनिल नायर ने कहा कि ये हमारा छठा एडिशन है। अब तक विभिन्न क्षेत्रों की 3 हजार हस्तियों को हम इस अवार्ड से सम्मानित कर चुके हैं। सोशल कॉज़ के लिए काम करने वाले काफी लोगों को भी पुरुस्कृत किया गया।
मानवाधिकार के लिए हम वर्षो से काम करते आ रहे हैं। देश के 20 राज्यो सहित विदेशों में भी लोग इस क्षेत्र में कार्यरत हैं। हमारा एक जीनियस अवार्ड शो भी होता है जिसमे जीनियस पर्सनालिटी को सम्मानित किया जाता है।”
डॉ अनिल नायर भारत मे कई इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन के अम्बेसडर हैं। मानव सेवा, शांति, समाज सुधार के क्षेत्र में वर्षो से काम करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उदित नारायण सहित कई हस्तियों को हम पिछले 5 साल में अवार्ड दे चुके हैं। 2018 से हमने यह सफर शुरू किया था।”
इस अवार्ड समारोह के पीआर की जिम्मेदारी मुंडे मीडिया ने बखूबी अदा की।


PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.
RN TODAY Online News Portal