हर निर्धन जरूरतमंदों को भोजन कराना हमारा लक्ष्य वंदना गुप्ता
बड़ौत/बागपत
सफलता से संपन्न हुई सारथी की पाँचवी रसोई
सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से पाँचवी बार जन रसोई का कार्यक्रम सफलता से संपूर्ण हुई । पंचवटी मन्दिर के पास बड़ौत बागपत में इस रसोई में सभी का सहयोग रहा।
सर्वप्रथम अन्नपूर्णा माता को भोग समर्पित किया गया, तत्पश्चात सारथी की रसोई का शुभारंभ हुआ ।
शुभारंभ होने से पूर्व ही भोजन करने वालों की एक लंबी कतार उपस्थित थी । सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष वंदना गुप्ता जी ने अपनी पूरी टीम के साथ विधिवत रूप से लोगों को भोजन कराया ।
₹5 में भरपेट भोजन की यह पहल जरूरतमंदों को लाभान्वित कर रही है । पैसे देकर भोजन करने में जो स्वाभिमान रहता है वह फ्री में भोजन करने में में कभी नहीं होता इसलिए इस कृत्य की शुरुआत की गई । इस मौके पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की पूरी टीम ने लगन और मेहनत से सेवा की ।
इस अवसर पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष वंदना गुप्ता सहित,मीता अरोरा,ममता ,विकास गुप्ता,अनिल अरोरा ,रजनीश जैन,प्रवेश जैन, पारस निर्वाल,हिमांशु अग्रवाल,पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे…
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.