
नागपुर। ऊषा आमेसर सांस्कृतिक संस्था ज्येष्ठ मित्र मंडल की ओर से जरीपटका स्थित मातेश्वरी भवन में ‘महफिल ए गजल’ कार्यक्रम में शॉल व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया सांस्कृतिक संस्था ज्येष्ठ मित्र मंडल की ओर से जरीपटका स्थित मातेश्वरी भवन में ‘महफिल ए गजल’ का यादगार आयोजन किया गया. मंडल अध्यक्ष, सचिव व उपस्थित अतिथियों ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मंडल का परिचय देते हुए मंडल अध्यक्ष आहूजा ने प्रस्तावना रखी. गजल गायिका मानसी भाँदककर, गायक संजय चावला व सभी वादक कलाकारों का हर्षध्वनि से स्वागत किया गया. इस अवसर पर फिल्म कलाकार व मॉडल ऊषा आमेसर का शॉल श्रीफल, स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया. स्वागत समारोह का मंच संचालन मंडल महिला प्रमुख संगीता दलवानी ने किया. उद्घोषक साजिद कुरैशी ने अपनी शैली में मंच संचालन करते हुए महफिल में रंग जमा दिया. गायिका मानसी भंदाककर, संजय चावला ने एक से बढ़कर एक गजलों की प्रस्तुति देते हुए प्यार का खत, चुपके चुपके रात दिन, दोस्त मिलते है यहाँ, होंठो से छुलो तुम, हंगामा क्यो बरपा, शराब चीज ही ऐसी है, घुँघरू टूट गए पेश कर वाहवाही लुटी. दमादम मस्त कलंदर पर श्रोतागण झूम उठे. वादक कलाकारों में तबले पर अशोक ढोके, की बोर्ड पर नागेश गेडाम, वायलिन पर अमर शेंडे, ऑक्टोपेड पर राजू गजभिये ने साथ दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मण पेशवानी, रमेश सचदेव, रमेश आसनानी, मनोहरलाल आहुजा, अशोककुमार गांधी ने प्रयास किये. प्रमुख रूप से सुखदेव भागचंदानी, ओमप्रकाश चावला, नंदलाल हेमनानी, कमलेश टहलयानी, महेश, भावना लालवानी, विम्मी मेघराजानी, रजनी शर्मा, रीता कंधारी, राजू विधानी, नंदलाल जयसिंघानी, अशोक वासवानी, अशोक पंजवानी की उपस्थिति रही. आभार मंडल सहसचिव रमेश सचदेव ने व्यक्त किया. उक्त जानकारी एक पत्र विज्ञप्ति के माध्यम से लक्ष्मण पेशवानी ने दी।

PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.