

नजीबाबाद: भारतीय बौद्ध महासभा (दि बुद्धि सट सोसायटी आॕफ इंडिया) के तत्वावधान में बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ के कार्यालय स्थित तिरुपति बालाजी कॉलोनी धनौरा, कोतवाली रोड नजीबाबाद में भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुॕचाने हेतु चल रहे दस दिवसीय श्रामणेर/बौद्धाचार्य/उपासिका धम्म प्रशिक्षण एवं दो दिवसीय समता सैनिक दल प्रशिक्षण शिविर में वरिष्ठ केंद्रीय शिक्षक युवराज मौरे (मुम्बई) ने शिविर के प्रथम तीन दिनों में उपस्थित श्राममेर संघ को जिन विषयों पर व्याख्यान दिया उनमें श्राममेर प्रश्न,चीवर का महत्व एवं परिधान पद्धति, भगवान बुद्ध का चरित्र भाग 1, भाग 2 , त्रिशरण वंदना का अर्थ, धर्म में मूर्ति पूजा का स्थान, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का चरित्र भाग 1, भाग 2 विषयों पर युवराज मोरे द्वारा ही व्याख्यान दिया। शिविर में उपस्थित श्राममेर संघ को बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ की ओर से भोजन दान व संघ कराया गया ।
प्रशिक्षण के चौथे दिन के धम्म दीक्षा विधि , परित्राण पाठ का अर्थ पर विस्तार से श्राममेर संघ को विस्तार से पढ़ाया गया। परित्राण पाठ गाथा अर्थ बताते हुए केंद्रीय शिक्षक मौरे ने बताया कि संपूर्ण कठिनाइयों को नष्ट करने वाले, सभी संपत्ति का लाभ प्राप्त कर देने वाले, सभी बीमारियों का नाश करने वाले, दीर्घायु का लाभ प्राप्त कर देने वाले, दुख का विनाश करने वाले, निर्वाण पथ तक पहुंचाने वाले ऐसे परित्राण पाठ भंते हमारा मंगल कर अनुग्रहित करें।
उन्होंने कहा कि श्राममेर संघ 24 घंटे में केवल एक बार अर्थात 12:00 बजे से पहले ही भोजन करता है ।
प्रशिक्षण शिविर में राकेश मोहन भारती गोविंद सिंह बौद्ध, कैलाश बौद्ध ,धर्मवीर सिंह, कन्हैया सिंह, संजू, मंजू ,ऋषिराम कमलेश,ॠषाबौद्ध, मामराज बौद्ध, नरेंद्र कुमार रवि, नितुल कुमार एडवोकेट, विपिन कुमार, ओमवीर सिंह बौद्ध, दीपक कुमार, प्रकाश बौद्ध ,उतरा बौद्ध,अरुण कुमार रिटायर्ड सी0ओ0, आदि ने उपस्थित होकर श्राममेर संघ की श्रद्धा भाव से सेवा की ।
संसार के समस्त प्राणियों के लिए मंगल कामना करते हुए। केंद्रीय शिक्षक युवराज मौरे और संघनायक भंते अक्षदीप के नेतृत्व में राकेश मोहन भारती, गोविंद सिंह बौद्ध ,मामराज सिंह बौद्ध के साथ नजीबाबाद के सत्य विहार कॉलोनी,धनौरा सिद्धबली विहार,कुसुम विहार,तिरुपति बालाजी कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र में प्रातः काल विहार कर भगवान बुद्ध के करूणा मैत्री और प्रेम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.