मुरादाबाद:- नगर निगम की सहयोगी संस्था संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा आईईसी गतिविधि पर 3आर, कबाड़ से जुगाड़, मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर, कचरा मुक्त शहर एव विभिन्न बिंदुओं पर छात्र-छात्राओं अध्यापक अध्यापिकाओं को जागरूक किया और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कहा जिसे काफी संख्या में स्कूल एवं छात्र छात्राओं ने अपनी भागीदारी प्रस्तुत की,
जिसमें बोनी एनी पब्लिक स्कूल, एसएस चिल्ड्रन अकेडमी, शिरडी साईं पब्लिक स्कूल, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज आदि स्कूल एव कॉलेजों के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया और कबाड़ से जुगाड़ कर भिन्न-भिन्न तरह की सुंदर सजावट और आकृतियां प्रस्तुत की जिनको उप नगर आयुक्त निशा मिश्रा एवं सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडे द्वारा सुंदर सजावट आकृतियां को देखा और जाना और छात्र-छात्राओं प्रशंसा और उत्साह बढ़ाया l
इस प्रतियोगिता में भाग लिए छात्र-छात्राओं को चयनित किए गए उन सभी छात्र छात्राओं को नगर निगम मुरादाबाद सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडे द्वारा सभी को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया l जिसमे संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी से सिद्धार्थ सेठी, देवराज सिंह, रुपेश मुल्तानी, कपिल, पूजा, सचिन, अजय, रोहित आदि सदस्य मौजूद रहे l
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.