Breaking News
Home / Latest News / वंदना गौतम ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए किया बड़ा ऐलान नहीं होगा अन्य पार्टियों की तरह बेटा भाई भतीजावाद

वंदना गौतम ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए किया बड़ा ऐलान नहीं होगा अन्य पार्टियों की तरह बेटा भाई भतीजावाद


मुम्बई: वंदना गौतम जो कि संयुक्त विकास पॉलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी और राष्ट्रीय स्पोक्सपर्सन भी हैं वह  देश भक्ति में लीन रहती है संयुक्त विकास पॉलीटिकल पार्टी की जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है वह संयुक्त धर्मों से मिलकर बनी हुई पार्टी है और यह संयुक्त विकास पॉलिटिकल पार्टी सभी को एक समान समझती है इसमें कोई भाई भतीजावाद की प्रथा नहीं है इसीलिए यह अन्य पार्टी जैसे कि बीजेपी कांग्रेसी पार्टियों से बिल्कुल भिन्न है संयुक्त विकास पॉलिटिकल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के फाउंडर अफरोज खान है जो पार्टी के लिए समर्पित हैं उन्हें देश भक्ति का जो बीज था उन्होंने एक पार्टी के रूप में पेड़ की तरह खड़ा कर दिया है आज पॉलिटिकल पार्टी बहुत ही तरक्की कर रही है और देश की हर एक स्टेट से वह इलेक्शन लड़ती है
आगमी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वंदना गौतम ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के संस्थापक अफरोज खान जी के सहमति से संयुक्त विकास पॉलीटिकल पार्टी आगामी 2022 के विधानसभा के इलेक्शनो  के लिए अपने आप में तैयार हो चुकी है यह बता देना चाहते हैं संयुक्त विकास पार्टी हर एक विधानसभा से अपने कैंडिडेट को खड़ा कर रही है और उसमें कैंडिडेट बढ़-चढ़कर भाग  भी ले रहे हैं संयुक्त विकास पार्टी न केवल देश बल्कि विदेशों में प्रसिद्ध होती जा रही है इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है
वंदना गौतम जो कि संयुक्त विकास पार्टी कि  राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता व्यक्ति भी है वह गूगल के द्वारा  एक ही रात में 75 गूगल वेबसाइट्स प्रमोटेड हुई थी इससे यह पता चलता है कि पॉलीटिकल पार्टी पार्टी है जो धीरे-धीरे वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर सकते हैं पार्टी के कार्यकर्ता और देश के लिए किया बड़ा इलान उन्होनें कहा की पार्टी में विधानसभा चुनाव उसकी टिकट वितरण के समय नहीं किया जाएगा बेटा भाई भतीजावद क्योंकि यह सब करने के लिए कांग्रेस भाजपा जैसी पार्टी बहुत है जो केवल बेटा भाई भतीजावद को टिकट देती है और चुनाव लड़े का मौका देते हैं लेकिन संयुक्त विकास पार्टी संयुक्त रूप से देश के विकास के लिए कार्य करते हैं जो कैंडिडेट्स में देश प्रेम की भावना कुट केर भरी हुई है और जो देश के विकास के सोचते हैं उन्हीं कैंडिडेट्स को टिकट दिया जाएगा (RIHAN ANSARI 9927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ की ओर से भोजन दान व संघ कराया

🔊 पोस्ट को सुनें नजीबाबाद: भारतीय बौद्ध महासभा (दि बुद्धि सट सोसायटी आॕफ इंडिया) के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.