

400 वा साप्ताहिक सत्याग्रह वर्ल्ड रिकॉर्ड धरना 24 घंटे लगातार दिया जायेगा
जनता व जनप्रतिनिधि संसद से लेकर आकाश तक सत्याग्रह की मांग को करे बुलंद -तलहा मकरानी
किरतपुर -जनहित में सत्याग्रह संकल्प अभियान के बैनर तले 394 सप्ताह से लगातार शांतिपूर्वक धरना देकर समस्त क्षेत्रीय जनता को जनशताब्दी सिद्धबली गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12037 अप 12038 डाउन के बसी किरतपुर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग को लेकर ऐतिहासिक धरना दिया जा रहा है
आज 394 साप्ताहिक पवित्र धरना स्थल से संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी सत्याग्रही ने अपने संकल्प को दोहराया और सम्बोंधित करते हुए कहा कई बार माननीय केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट हुई जिस पर शीघ्र ही दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के स्टोपेज हो जायेगा का आश्वासन दिया परन्तु अभी तक माननीय केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आश्वासन हवा हवाई होता दिख रहा है
आगे मकरानी ने कहा 16 जूलाई को 400 वा धरना बैठ रहा है जो वर्ल्ड रिकॉर्ड धरना होगा और 24 घंटे लगातार धरना दिया जायेगा
आरपीएफ, जीआरपीएफ की निगरानी में धरना रहा
स्टेशन मास्टर अमित कुमार राठी को स्टोपेज मांग पत्र देकर अपनी मांग को निरन्तर जारी रखा
पवित्र धरना स्थल पर संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट समाज सेवी, नन्हा आंदोलनकारी पुत्र सुल्तान यूसुफ, चौधरी जगबीर सिं, इमरान सिद्दीक, राहत अली खान, आदि रहे |
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.