नांगल सोती/आतिफ जैदी /क्षेत्र के ग्राम शेरपुर अभी व रसूलपुर सैद उर्फ सैदपुरी बंदरों आतंक मचा रखा है उधर किसानों का गन्ना बुरी तरह से नाश कर रखा है किसानों का कहना है कि जल्द से जल्द वन विभाग इनको पकड़ने की प्रयास करें जितना नुकसान किसानों का हुआ है उसकी जिम्मेदारी वन विभाग की है किसान बुरी तरह से दिखाई दे रहा है वन विभाग इस बारे में कुछ भी नहीं सोच रहा है कुछ दिन पहले गांव में ही 2 महिलाओं को बुरी तरह से घायल कर दिया घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बंदरों का आतंक बहुत तेजी से मच रहा है बंदरों ने खाने की चीज पर भी वार कर रहे हैं उधर छोटे-छोटे बच्चे दुकानों पर से सामान ला रहे हैं तो उनके हाथों में से सामान भी छीन रहे हैं ग्रामीणों ने रविंद्र कुमार, मोहम्मद दानिश, असलम अली, रियासत अली, शकूर राणा, फारुख अहमद, फसाहत हुसैन, लंडुन, शमीम हैदर, कोमल सिंह, यासिर अली, आदि लोगों का कहना है वन विभाग इसे जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास करें।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.