स्योहारा बाजार में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है है जिसके खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम ना उठाने के कारण चोर उचक्के बेखौफ होकर बाजार में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं मानवाधिकार सहायता संघ की टीम बिजनौर ने थाना परिसर स्योहारा में पहुंचकर सोमवार व बृहस्पतिवार को एक महिला एक पुरुष कॉन्स्टेबल को मीना बाजार में तैनात किए जाएं तथा प्रत्येक दुकान के अंदर व बाहर दुकानदारों के खर्चे पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था कराई जाए सोमवार बृहस्पतिवार को बाजार में ई-रिक्शा के आ जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए जिससे बाजार के दिन भीड़ भाड़ होने से बचे जिससे यह जेब कतरों का गिरोह बाजार में आई महिलाओं के पैसे निकालने जैसी घटनाओं को अंजाम न दे सके थाना अध्यक्ष द्वारा राजीव चौधरी ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे मीना बाजार में पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी तथा चोर उचक्के पर पुलिस की पैनी नजर होगी ज्ञापन देने में डॉ.वसीम अहमद पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, डॉ.मों.नाज़िम जिला अध्यक्ष, मों.जावेद अंसारी जिला प्रभारी,वसीम अहमद अंसारी जिला संरक्षक ,नसीम अहमद जिला मीडिया प्रभारी ,जुबेर मलिक जिला प्रमुख ,रणवीर सिंह जिला प्रवक्ता,ज़ीशान मलिक तहसील प्रभारी , वसीम अहमद ब्लॉक मीडिया प्रभारी, शोएब अहमद ग्राम ऑडिरनेटर ,महबूब अंसारी ग्राम मंत्री आदि मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.