स्योहारा – आज पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल स्योहारा के नगर अध्यक्ष आसिफ रईस के नेतृत्व मैं सभी पद अधिकारियों ने नगर पालिका परिषद स्योहारा के नवनिर्वाचित चेयरमैन शेख़ फैसल वारसी को गुलदस्ता व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और जीत की बधाई दी। वही शेख़ फैसल वारसी ने भी मिठाई खिलाकर सभी का आभार व्यक्त किया और अपनी मोहब्बतो से नवाजा और कदम से कदम मिलाकर एक जुट होकर नगर के विकास में साथ रहकर काम करने को कहा और सभी व्यापारियों से एक दूसरे का साथ देने का आह्वान किया। जिसमे मौजूद मीडिया प्रभारी नसीम अहमद, कोषाध्यक्ष फैजान खान,महामंत्री शावेज़ शेख,नगर उपाध्यक्ष नौशाद प्रिंस,नगर मंत्री मुस्तकीम अहमद,कुर्बान अली, हाजी जाकिर,डॉक्टर लईक,सुभान अली,कानून सलाहकार उदित राज वर्मा दानिश जैदी, अदनान अंसारी,आदिल माही,महताब जैदी आदि लोग मौजूद रहे।
Home / Latest News / पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने नवनिर्वाचित चेयरमैन शेख़ फैसल वारसी को शॉल ओढ़ाकर व गुलदस्ता देकर किया सम्मानित