

बिजनौर में स्थित विवेक ग्रुप ऑफ़ चैरिटेबल हॉस्पिटल के चेयरमैन अमित गोयल ने बताया 2016 में विवेक कॉलेज ऑफ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक नींव के रूप में मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटैलिटी का छोटा सा पौधा लगाया था जो आज के समय में ईश्वर के आशीर्वाद और बिजनौर की जनता की दुआओं से छायादार वृक्ष बन गया है अगस्त 2022 से मैमोरियल मेडिकल हॉस्पिटल मैं तब्दील किया जिसमें विशेष तौर पर डॉ निखिल सूरी द्वारा ऑर्थो एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट कूल्हे घुटने का प्रत्यारोपण वे हड्डी से संबंधित संपूर्ण इलाज किया जाता है जैसे कुल्हे व घुटने का प्रत्यारोपण रोड एक्सीडेंट स्पाइन इंजुरी रीड की हड्डी की चोट सूजन व दर्द गर्दन दर्द सर्वाइकल एवं स्पॉन्डाइलोसिस कमर की हड्डी का बढ़ना कंधे का बार बार उतरना घुटने की डोरी टूटना लचक रहना गद्दी का फटना जोड़ो के घिसने व टेढ़ेपन घुटने कंधे कोनी गठिया मांसपेशी कमर के दर्द हाथों या पैरों में झनझनाहट व हड्डीयो के सभी प्रकार के रोगों का संपूर्ण इलाज किया जाता है और हमारे हॉस्पिटल में ओपीडी की कोई फीस नहीं है मोतियाबिंद के ऑपरेशन फ्री में किए जाते हैं 3 से 4 महीने बाद तीन डायलिसिस रेगुलर केबिन बनाई जा रही है जिसमें दो केबिनों में डायलिसिस का फ्री इलाज होगा पेशेंट से जिसका कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा और महिलाओं से संबंधित महिला रोग विशेषज्ञ एमबीबीएस गोल्ड मेडलिस्ट डॉ दीपिका चौधरी व पेट संबंधित सभी बीमारी गुर्दे व पित्त की थैली पथरी सामान्य व दूरबीन विधि द्वारा सर्जरी विभाग के डॉक्टर आसिफ एमअंसारी एमबीबीएस एमएस सर्जन हमारे यहां पर मौजूद है और आयुष्मान योजना के अंतर्गत सभी प्रकार के ऑपरेशन निशुल्क किए जाते हैं और आगे हमारे हॉस्पिटल में विशेष प्रकार की सुविधाएं होने जा रही है उधर हॉस्पिटल में मरीजों से बात की तो उनका कहना है कि जिला बिजनौर में इतनी अच्छी सुविधा किसी हॉस्पिटल में नहीं है कहां हॉस्पिटल के अंदर घुसते ही हमें ऐसा लगता है कि हम दिल्ली के किसी बहुत महंगे हॉस्पिटल में आ गए हैं परंतु लोगों ने यहां की फीस को भी मुनासिब बताया ग्रुप के चेयरमैन अमित गोयल ने लोगों से हॉस्पिटल की अनेकों तारीफ सुन उन्होंने बिजनौर जिले के निवासियों का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है


PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.