नजीबाबाद। ग्राम अहमदपुर सादात जोगीरमपुरी में भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन हर घर जल अभियान को गति देते हुए पाइप लाइन बिछाने का कार्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मंत्री हाजी साजिद की कंपनी शमशीदा एंड संस कांट्रेक्टर के द्वारा आज पत्रकार याहया अंसारी के मकान से शुरू कराया गया जिसका शुभारंभ ग्राम के गणमान्य लोगों ने किया। शमशीदा एंड संस कांट्रेक्टर के द्वारा कई अन्य गांव में सफल पूर्ण कार्य करा चुकी हैं
इस अवसर पर इंजीनियर संजीव कुमार, इंजीनियर रंजन भट, इंजीनियर जावेद आलम,मौहम्मद शादाब ,मौहम्मद अनीस , मौहम्मद अय्यूब, अतीक अहमद, इस्लामुद्दीन,अब्दुल लतीफ, सलामत हुसैन, मौहम्मद मौहम्मद अकबर,अयाज़, मुन्ना मालदार,अन्य लोग शामिल रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.