बढ़ापुर: उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड वन विभाग की टीम ने बढ़ापुर नगर सहित क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया साथ ही आरक्षित वन क्षेत्रों में बसे आदिवासी वन गुर्जरों को किसी भी बाहरी व्यक्ति के क्षेत्र में प्रवेश करने व उसकी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल वन विभाग को सूचित करने के लिये आदेशित किया गया।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश वन विभाग की टीमें अंतरराज्यीय गस्त के लिए उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड वन विभाग की टीमें पाखरो में एकत्रित हुईं। जिनमे पाखरो,सोना नदी रेंज की टीमो के साथ साथ बढ़ापुर वन रेंज की टीम भी शामिल रही। जिसके उपरांत सभी टीमें कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में बढ़ापुर नगर के मोहल्ला नौमी ठकुरान सहित थाना क्षेत्र के ग्राम मदपुरी भोगपुर,नलकटटा वन क्षेत्र मोर घाटी एवं साहुवाला वन रेंज व आसपास के अन्य इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। नगर में निकाले गए वन विभाग के फ्लैग मार्च से जनता में हड़कंप सा मच गया। डॉग स्क्वायड, जीपीएस, वायरलेस हेंडसेट, मेटलडिटेक्टर,आग्नेशस्त्र आदि से लैस टीमों को देखकर जनता किसी अनहोनी की आंशका कर रही थी। परन्तु वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जनता से संवाद करते हुए बाहरी व संदिग्ध लोगों को देखते हुए उनकी सूचना वन विभाग को देने की अपील की तो आमजन ने राहत की सांस ली। अंतरराज्यीय गस्त के दौरान वन विभाग की टीमों ने आरक्षित वन रो खता में रहने वाले आदिवासी वन गुर्जरों के डेरे की गहनता से तलाशी ली साथ ही आदिवासी वन गुर्जरों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को अपने यहां निवास न करने दे साथ ही उस व्यक्ति की समस्त जानकारी विभाग को तत्काल उपलब्ध कराए। वन विभाग द्वारा समय समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है। गुरुवार को आशुतोष सिंह उप वन संरक्षक कालागढ़ टाइगर रिजर्व लैंसडोन के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में हरीश नेगी उप प्रभागीय वनाधिकारी सोना नदी,विकास रावत वनक्षेत्रधिकारी सोना नदी रेंज,कपिल कुमार वनक्षेत्रधिकारी वन दरोगा सुरेंद्र सिंह,प्रकाश सिंह,अमित बडोला,वन आरक्षी जगत सिंह,संजय कुमार,चंद्रकांत,आदि लोग शामिल रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.