
बढ़ापुर: अज्ञात चोरों द्वारा पूर्व प्रधान के बंद पड़े मकान को निशाना बना लिया गया जिसमें चोरों द्वारा सोने चांदी के आभूषणों सहित दैनिक इस्तेमाल की चीजों से भरे एक सन्दूक को साफ कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर में पूर्व प्रधान रईस अहमद की मृत्यु के बाद उनका पूरा परिवार मुंबई में रहने लगा जिसके चलते हुए पैतृक आवास बन्द कर परिवार के सभी लोग मुंबई में थे। बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा पूर्व प्रधान के घर को निशाना बना लिया गया। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे बनी दीवार के सहारे चोर घर मे घुसे औऱ कमरे में लगे तालों को तोड़कर सेफ अलमारी को ताले भी तोड़ डाले और उसके रखे आभूषण सहित कपड़े व दैनिक सामान से भरे एक सन्दूक को अपने साथ ले गए। सवेरे घर मे लाइट बन्द करने पँहुचे युवक ने जब ताले टूटे देखे तो परिवार के लोगो को सूचना दी जिसके बाद पूर्व प्रधान के भाई कारी मोहम्मद जाफर की ओर घर मे चोरी होने की तहरीर पुलिस को दी गई। जिस पर थाना बढ़ापुर से हल्का सिपाही मोहम्मद आरिफ व दीपक जांच के लिये मौके ओर पहुँच गये।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.