नजीबाबाद…. ग्राम पंचायतो में लगे इंडिया मार्का..2 नली की मरम्मत सरकारी विभाग से कराए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को दिया गया।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी बिजनौर को संबोधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी नजीबाबाद ज्योति चौधरी को दिया ज्ञापन में बताया गया है कि जनपद बिजनौर के विभिन्न ब्लाको की ग्राम पंचायतो में लगे इंडिया मार्का..2 नली की मरम्मत तथा रिबोर कार्य लगभग प्राइवेट ठेकेदारों के माध्यम से 15 वे वित्त आयोग तथा पंचम वित आयोग से प्राप्त धनराशि से कराया जा रहा है जिस पर प्रति नल लगभग 50 हजार रूपए का खर्च आ रहा है तथा मरम्मत और रिबोर का कार्य करने से पहले जल निगम विभाग की एनओसी भी नहीं ली जाती है जिसे लेना अनिवार्य भी है। इसके अलावा पुराना पाइप कहां जाता, कोई हिसाब नहीं है वह ग्राम पंचायतों के पास रहता है और कब उन पाइपों की नीलाम होती है कुछ पता नहीं है और पाइपों की नीलामी से हुई आय कहां जमा होती है इसका भी अता पता नहीं है।
आरटीआई कार्यकर्ता ने इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर से ग्राम पंचायतो में लगे इंडिया मार्का..2 नली की मरम्मत जल निगम विभाग या अन्य किसी अन्य सरकारी विभाग से जाने की मांग की है ताकि सरकारी पैसे का दुरुप्रयोग रुक सके
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.