लखीमपुर खीरी समाजवादी युवा नेता अंकुश यादव ने बताया कि सरकार ने किसानों की फसल का एमएसपी मूल्य अपने ढंग से बढ़ाया है जबकि वर्तमान समय में फसलों की लागत एमएसपी मूल्य से दोगुना हो गई सरकार ने अपने घोषणापत्र में कहा था यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो हम स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करेंगे लेकिन आज तक सरकार ने उस पर कोई विचार नहीं किया विगत वर्षों में गन्ना मूल्य में किसी भी प्रकार की कोई वृद्धि नहीं की गई आंकड़े बताते हैं की एमएसपी पर खरीद सरकार मात्र कुछ प्रतिशत किसानों की ही करती है शेष किसान अपनी फसल खुले बाजार में बेचने को मजबूर रहते हैं ऐसी दशा में किसान आंदोलन के समय सरकार ने जो किसानों से समझौता किया था कि हम एमएसपी मूल्य एक गारंटी का कानून बनाएंगे समाजवादी युवा नेता अंकुश यादव की मांग है कि सरकार एमएसपी के गारंटी का कानून बनाए और जो लोग एमएसपी से कम मूल्य पर फसल खरीदते हुए पाया जाए उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में कहा था की यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुनकर आई तो हम किसानों को मुफ्त बिजली देंगे लेकिन सरकार किसानों के निजी नलकूपों पर मीटर लगाने का काम कर रही है यह किसानों के साथ धोखा है विधानसभा में एक प्रश्न के दौरान सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली देने से इनकार किया है इससे किसानों की माली हालत खराब हो रही है यदि सरकार चुनाव के दौरान जनता के बीच कह गए मुद्दों की कसौटी पर खरी नहीं उतरती है समाजवादी युवा नेता अंकुश यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी हमेशा से किसान नौजवानों छात्रों महिलाओं की विरोधी रही है,अंकुश यादव ने कहा किसान नौजवान छात्रों महिलाओं के मुद्दे हमेशा उठाता रहूंगा…
आपका_ही_अंकुश_यादव
ग्राम_गौहरपुर_पोस्ट_बेहजम_जि ला_लखीमपुर_खीरी
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.