![](https://rntoday.in/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230611-WA0034-300x138.jpg)
![](https://rntoday.in/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230611-WA0035-300x138.jpg)
नजीबाबाद। एचएमएच अस्पताल में कैलाश हॉस्पिटल देहरादून की ओर से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमे कैलाश हॉस्पिटल देहरादून से आये जाने माने चिकित्सको ने मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया। शिविर के दौरान नगर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठाया। शिविर में ईसीजी, शुगर की जांच, बीपी/पल्स हाइट/वेट आदि की जांच भी निःशुल्क की गई। वही मानसिक एवं रीढ़ की हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भी मरीजो को निशुल्क परामर्श दिया। इस मौके पर एचएमएच अस्पताल के एमडी एमबीबीएस एमएस (सर्जन) डॉक्टर बिन यामीन अंसारी, डॉक्टर गुलफाम, सरताज राईन, डॉक्टर वकील अहमद, डॉक्टर नईम अहमद, डॉक्टर तलत, डॉक्टर चांद बाबू, जुबैर मलिक, शारूख, शेला, सुल्तान, नदीम अहमद आदि का सहयोग रहा। हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर बिन यामीन अंसारी ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में मरीजो की भीड़ उमड़ी है। उन्होंने बताया कि कैम्प में लगभग 205 मरीजों की जांच फ्री हुई है और दवाइयों का वितरण किया गया है। समय-समय पर इस तरह के कैम्प हमारे यहां लगते है जिससे जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलता है।
![](https://rntoday.in/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230611-WA0036-300x138.jpg)
![](https://rntoday.in/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230611-WA0037-300x138.jpg)
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.