नजीबाबाद…..जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे ही नगर के सामाजिक लोग अपना योगदान करते नज़र आ रहे हैं।
शनिवार को समजसेवी दीपक कर्णबाल द्वारा विगत वर्षों की भांति रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर पर छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा शरवत पिलाया गया जिसका उदघाटन रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने किया । उन्होंने शिविर आयोजक द्वारा लगाए गए शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि बढ़ती गर्मी मे यह कार्य सराहनीय है ।
समाजसेवी दीपक कर्णबाल ने कहा कि भविष्य में भी उनके द्वारा इस तरह के आयोजन जारी रहेंगे इस अवसर पर करीब लगभग 10 हजार से ऊपर लोगों को ठंडा शरवत पिलाया गया वहीं आमजन ने समाजसेवी दीपक कर्णबाल द्वारा लगाएं गए शिविर की प्रशंसा की है।
इस अवसर पर समाजसेवी दीपक कर्णबाल के मैनेजर विकास चौधरी, लोकेंद्र सिंह,सुरेश सैनी, संतराम शर्मा, उर्फ जॉनी, आशीष कुमार, रोहित सैनी, संजीव कुमार , नवीन शर्मा, रोबिन सिंह जितेंद्र कुमार,परविंदर सिंह, रचित कुमार,दीपक कुमार, का सराहनीय योगदान रहा।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.