चंदन कुमार भागलपुर के रहने वाले हैं , मॉडलिंग के क्षेत्र में चंदन ने अपने परिवार के साथ भागलपुर का नाम रौशन किया है। चंदन से खाश बातचीत पर चंदन ने बताया कि जहां जिंदगी में आगे बढ़ाने वालों की संख्या बहुत कम रही , वहीं हमें गिराने वालों की काफी ज्यादे संख्या रही है । वो कहते हैं, कि परिवार के लोगों ने हमेशा हमें खुद की गलतियों से सीख लेने की बात कह हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। यू तो चंदन के जिंदगी में बहुत उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा पर इसी उतार चढ़ाव के दरमियान चंदन की मुलाकात शिव शंकर नामक एक व्यक्ति से हुई,और शिवशंकर चंदन के मार्गदर्शक के रूप में साथ साथ चलने लगे। आपको बतादें, चंदन ने भागलपुर एवम आस-पास के क्षेत्र के बच्चों के लिए मॉडलिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए एक मॉडलिंग एजेंसी “”राधा रानी प्रॉडक्शन हॉउस”” की स्थापना की, और इस बेनर तले मिस्टर एंड मिस परफेक्ट भागलपुर नामक शो करवाकर सौ से अधिक युवा लड़के एवम ल़डकियों को मॉडलिंग के क्षेत्र मे आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.